भाजपा की मजबूत चुनावी रणनीति से पहली जून को चित होंगे तिवारी : संजय टंडन
Lok Sabha Elections 2024
पदयात्रा के दौरान भाजपा उम्मीदवार ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
चंडीगढ़, 29 मई। Lok Sabha Elections 2024: भाजपा उम्मीदवार संजय टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की मजबूत चुनावी रणनीति के चलते कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी पहली जून को ही चित हो जाएंगे। कांग्रेस गुटबाजी के चलते चुनाव में पूरी तरह बिखरी हुई है। अब उसके सहयोगी दल आप ने भी हाथ पीछे खींचना शुरू कर दिया है।
पदयात्रा अभियान के तहत सेक्टर-22 और 23 में भाजपा उम्मीदवार ने आमजन से सीधा संवाद किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई।
उन्होंने आरोप लगाया कि तिवारी लोगों को गुमराह करके समर्थन हासिल कर सकते हैं, लेकिन उसे वोटों में नहीं बदल सकते हैं, क्योंकि चंडीगढ़ की जनता उनकी असलियत जान चुकी है कि उनका विकास को लेकर कोई विजन नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चंडीगढ़ का चुनावी रण जीतने के लिए मजबूत रणनीति तैयार की है। पहली जून को भारी मतदान को लेकर मोहल्ला से लेकर वार्ड और बूथ स्तर तक कमेटियां गठित की जा चुकी हैं। भाजपा की मजबूत रणनीति के सामने कांग्रेस कहीं टिकती नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के चलते बिखराव बढ़ रहा है और उसके सहयोगी दल आप ने भी मनीष तिवारी के चुनाव प्रचार से हाथ पीछे खींच लिए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने भी रामदरबार में आयोजित चुनावी जनसभा में कांग्रेस की अंदुरुनी कलह की पोल जनता के सामने खोली है।
टंडन ने तिवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पलायन वाली छवि को अभी तक धो नही पाए हैं और वह लुधियाना और श्री आनंदपुर साहिब में किए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कर पाए हैं।
चंडीगढ़ का मतदाता समझदार है, लिहाजा वह मनीष तिवारी के झांसे में नहीं आएगा और ना ही चंडीगढ़ की जनता तिवारी के झूठे वादों में फंसेगी, क्योंकि जनता समझ चुकी है कि वह संसदीय क्षेत्र से दूसरे संसदीय क्षेत्र में पलायन करते हैं। इसलिए इस बार सिटी ब्यूटीफुल के लोगों ने तिवारी को चुनाव रण में पटखनी देने का मन बना लिया है।