तिरुमाला मंदिर के ऊपर तीन हेलिकॉप्टर नो-फ्लाई जोन में आ गए

तिरुमाला मंदिर के ऊपर तीन हेलिकॉप्टर नो-फ्लाई जोन में आ गए

Tirumala Temple

Tirumala Temple

(अर्थप्रकाश/बोम्मा रेडड्डी)

 तिरूमला-तिरुपति :: (एपी राज्य) Tirumala Temple: तीन हेलीकॉप्टरों को मंगलवार दोपहर तिरुमाला मंदिर या तिरुमाला की सात पहाड़ियों के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन में भटकते हुए देखा गया।  बताया गया है कि ये हेलिकॉप्टर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के हैं।  हालांकि, वायुसेना ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

 IAF के कथित हेलिकॉप्टरों ने कडप्पा से चेन्नई जाते समय तिरुमाला पहाड़ियों पर उड़ान भरी।  यहां यह याद किया जा सकता है कि पहाड़ी तीर्थस्थल पर उड़ने वाली वस्तुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है।

यह पढ़ें:

शिक्षक घोटाला: ईडी ने सीबीआई से तापस साहा का मांगा वित्तीय ब्योरा

महिला के निजी वीडियो को लीक करने पर परिजनों ने दिनदहाड़े की आरोपी की हत्या

रामगढ़ में अनियंत्रित ट्रेलर ने बस में मारी टक्कर, तीन की मौत, 20 घायल