तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता उपचार प्रशिक्षण शिविर संपन्न

तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता उपचार प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Treatment Training Camp Completed

Treatment Training Camp Completed

शिमला। Treatment Training Camp Completed: हिमाचल प्रदेश सहकारी प्रशिक्षण केंद्र मशोबरा, शिमला में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी शिमला द्वारा प्राथमिक सहायता उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सेंट जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन से बतौर प्राथमिक सहायता प्रशिक्षक श्रीमती प्रवीण महाजन व् हि० प्र० की सभी ज़िला रेडक्रॉस शाखाओं से 29  (चालक/ स्वयंसेवक ) प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सचिव श्री संजीव कुमार भी मौजूद रहे। उन्होने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसायटी शिमला द्वारा एम्बुलेंस के चालकों व् रेडक्रॉस स्वयंसेवकों को तीन दिवसीय प्राथमिक सहायता उपचार प्रशिक्षण दिया गया है ताकि  वे किसी भी आपात स्थिति में  लोगो की सहायता कर सके। प्राथमिक सहायता प्रशिक्षक श्रीमती प्रवीण महाजन द्वारा प्राथमिक उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें प्राथमिक सहायता के तकनीक,मानव शरीर की सरंचना ,जलना तथा झुलसना, विषक्तता , काटना एवं डंक, हड्डियों की चोट, घाव एवं रक्त बहाव, ड्रेसिंग व् पट्टियाँ आकस्मिक दुर्घटना, बीमारी के अवसर पर चिकित्सक के आने तक रोगी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने तक, उसके जीवन को बचाने के लिए उपयुक्त सहायता कैसे की जा सकती है तथा कैसे सी० पी० आर० दी जा सकती है  तथा अंग-दान करना क्यों आवश्यक है आदि बारे विस्तृत जानकारी दी गई।   इस तीन  दिवसीय प्राथमिक सहायता उपचार प्रशिक्षण शिविर  के अंतिम दिन सचिव राज्यपाल एवं महासचिव, हि ० प्र ० राज्य रेडक्रॉस श्री राजेश शर्मा (भा० प्र० से०) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व् इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए प्रतिभागियों का धन्यवाद किया व् कहा कि जितना भी आपने इस प्रशिक्षण शिविर में ज्ञान प्राप्त किया उसे आप अमल में लाएंगे। उन्होने कहा कि भविष्य में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जायेगा व्   प्रतिभागियों को राष्ट्रीय रेडक्रॉस कार्यालय नई दिल्ली द्वारा जल्द ही सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

यह पढ़ें: प्रियंका गांधी जी का ऐलान: कांग्रेस सरकार बनते ही पुरानी पेंशन और पहली कैबिनेट में 1 लाख रोजगार की