पंजाब में अमृतसर समेत 3 शहर अब होली सिटी, गवर्नर ने दी मंजूरी, मान सरकार ने पास किया था प्रस्ताव
- By Gaurav --
- Tuesday, 16 Dec, 2025
Three cities in Punjab, including Amritsar, are now holy cities, the Governor has
पंजाब के तीन शहरों को पवित्र शहर का दर्जा मिल गया है। इनमें अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो शामिल है। विधानसभा में लिए गए इस फैसले को पंजाब के राज्यपाल ने दी मंजूरी दे दी है। श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित पंजाब विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंधी घोषणा की थी।
अब तीनों तख्तों वाले इन शहरों में शराब, मांस और तंबाकू सहित सभी नशीले पदार्थों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ । सरकार का दावा है कि यह फैसला संगत की लंबे समय से उठ रही मांग को पूरा करता है और अब इन शहरों में सफाई, सुरक्षा, विकास व धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी।
पवित्र शहर घोषित होने के बाद इन इलाकों में सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक कंट्रोल को बेहतर बनाया जाएगा। ऐतिहासिक गलियों और धार्मिक मार्गों का सौंदर्याकरण किया जाएगा तथा अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।