विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर क्लब मालिक की हत्या करने आए तीन दबोचे

विदेश में बैठे गैंगस्टर के इशारे पर क्लब मालिक की हत्या करने आए तीन दबोचे

Plan to Kill the Club Operator

Plan to Kill the Club Operator

चंडीगढ़। Plan to Kill the Club Operator: सेक्टर-26 में क्लब संचालक की हत्या करने की साजिश रचने वाले तीसरे आरोपित शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की पहचान बरनाला के धनोला निवासी रनबीर सिंह उर्फ काका के तौर पर हुई है।

पुलिस ने आरोपित से .32 बोर का पिस्टल और चार कारतूस बरादम किए हैं। इससे पहले, गिरफ्तार आरोपित विक्रम से एक पिस्टल और सात कारतूस बरामद हुए थे। जबकि आरोपित शमशेर सिंह उर्फ प्रीत से एक पिस्टल और सात कारतूस जब्त हुआ था। पुलिस को अब चौथे आरोपित की तलाश है।

पुलिस ने दावा कि जुरजंट सिंह उर्फ जंटा के कहने पर दो बाइक पर चार आरोपित सेक्टर-26 में क्लब संचालक को गोली मारने आए थे। इसकी सूचना मिलने पर ऑपरेशन सेल इंचार्ज अमनजोत सहित पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि दो आरोपित फरार होने में सफल हो गए थे।

तीनों आरोपितों पर पहले के आपराधिक केस (Previous criminal cases against all three accused)

  • विक्रम उर्फ गोलू के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न पुलिस स्टेशन में तीन केस दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट, हत्या, हत्या की कोशिश, कार स्चैनिंग सहित अन्य धाराओं के तहत केस हैं।
  • शमशेर उर्फ प्रीत के खिलाफ पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशन में दो केस दर्ज हैं। आइपीसी की धारा 323, 324, 341, 294, 506 सहित अन्य धाराएं शामिल हैं।
  • रनबीर सिंह उर्फ काका के खिलाफ एक केस पंजाब के पुलिस स्टेशन में दर्ज है। आइपीसी की धारा 148, 149, 323, 325, 308, 506 के तहत केस दर्ज है।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ से बड़ी ख़बर, अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में दो काबू, दो पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने एसी कंप्रेशर चोरी करने के मामले में गिरोह के तीन आरोपियों को किया काबू

भारी मात्रा में लोग करते है 108 एम्बुलेंस को अनवांटेड कॉल