सपा विधायक हाकिम लाल बिंद को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

सपा विधायक हाकिम लाल बिंद को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस

SP MLA Death Threat

SP MLA Death Threat

SP MLA Death Threat: प्रयागराज के हंडिया से समजवादी पार्टी के विधायक हाकिम लाल बिंद को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इस मामले में पुलिस में केस भी दर्ज करा दी है. पुलिस को दी गई शिकायत में बिंद ने बताया है कि उन्होंने करीब एक साल से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी, जिसके बाद उन्होंने अजीज आकर पुलिस में केस दर्ज कराया है.

बिंद में पुलिस में शिकायत करते हुए कहा है कि जगत पटेल नाम का व्यक्ति पिछले करीब एक साल से उन्हें फोन कर गालियां देता है और जान से मारने की धमकी देता रहा है. उन्होंने कहा है कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वो इस धमकी को ज्यादा समय तक नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. प्रयागराज के उतरांव थाने में 19 अगस्त को दर्ज गई प्राथमिकी के मुताबिक, विधायक बिंद ने पुलिस को फोन की रिकॉर्डिंग भी सौंपी दी है.

विधायक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जगत पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 और 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. फिलहाल पुलिस जगत पटेल की तलाश में जुटी हुई है और उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है. बता दें कि हाकिम लाल बिंद हंडिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.

इलाके में आने पर गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारने की धमकी (Vehicles vandalized and threatened to kill on arrival in the area)

पुलिस को दी शिकायत में बिंद ने कहा है कि जगत पटेल की ओर से उसके इलाके में नहीं आने और गाड़ियों में तोड़फोड़ की धमकी दी जाती रही है. ऐसे में भविष्य में कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी जगत पटेल की होगी. विधायक ने कहा है कि मैं लगातार धमकी की अनदेखी कर रहा था, लेकिन जगत पटेल के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया जिसके बाद मैं अजीज आकर पुलिस में शिकायत कर रहा हूं.

यह पढ़ें:

अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस ले रही हिंदू पंचांग का सहारा, खास तिथि पर DGP ने सावधानी बरतने के दिए निर्देश

प्रयागराज के मुस्लिम हाॅस्टल में पुलिस की छापेमारी, 30 बम और 2 असलहे बरामद

UP में बड़ा कांड, VIDEO; सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता अटैक, वकील बनकर आया था शख्स, समर्थकों ने बेल्टों से पीटा