प्रयागराज के मुस्लिम हाॅस्टल में पुलिस की छापेमारी, 30 बम और 2 असलहे बरामद
BREAKING
'रिश्वत लेते पकड़ा तो फिल्मी स्टाइल में चीखने लगा'... कर्नाटक के इस पुलिस इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर दौड़ रहा, देखिए हरियाणा में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार; सोनीपत में पुलिस ने दबोचा, लोगों के सामने रौब झाड़ता घूम रहा था, शक होने पर कार्रवाई जालंधर में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी; ईमेल के जरिए भेजा गया मैसेज, पुलिस-बम स्क्वायड और फायर टीम मौके पर, जांच जारी 'मुसलमानों को गालियां देने से भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा'; बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- हिंदु खुद अपनी कमियां सुधारें तिरुमाला लड्डू पर झूठ के लिए नायडू, पवन को भक्तों से माफी मांगनी चाहिए

प्रयागराज के मुस्लिम हाॅस्टल में पुलिस की छापेमारी, 30 बम और 2 असलहे बरामद

Muslim hostel Prayagraj

Muslim hostel Prayagraj

Muslim hostel Prayagraj: प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रविवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 30 सुतली बम, दो कारतूस और दो असलहे मिले. इसी हॉस्टल से उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ता सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया था. हॉस्टल में विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

छापेमारी को लेकर एसीपी का कहना है कि हॉस्टल में झगड़े की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान  30 सुतली बम, दो असलहे और दो कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. बताते चलें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक सदाकत खान इसी हॉस्टल में रहता था.

हॉस्टल के रूम नंबर-36 में हुई थी मीटिंग

हत्याकांड के बाद पुलिस ने किया था कि उमेश पाल की हत्या करने के लिए हॉस्टल के रूम नंबर-36 में मीटिंग की गई थी. बीते दिनों प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया था, "हत्याकांड की साजिश मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में रची गई थी.

इस वारदात में शामिल साजिशकर्ता सदाकत खान पुत्र शस्मशाद खान को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट भी किया था. वो गाजीपुर का रहने वाला है और मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था. गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल प्रयागराज कोर्ट में गवाही देकर घर लौट रहे थे. साथ में दो गनर थे. मगर, उमेश पाल इस बात से बेपरवाह थे कि एक गाड़ी उसका पीछा कर रही है.

जान बचाने के लिए उमेश गली में दौड़े

जैसे ही उमेश पाल की कार गली में पहुंची और वो कार से नीचे उतरे. चारों तरफ से गोलियों की बौछार शुरू हो गई. उमेश जान बचाने के लिए गली में दौड़े. उनके गनर ने हमलावरों को जवाब देने के लिए पलटकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन ये जवाब नाकाफी साबित हुआ था.

हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद था. उसका तीसरे नंबर का बेटा असद ही उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए दिखाई दिया था. शुरुआत में पुलिस असद का नाम नहीं ले रही थी, लेकिन वारदात को कुछ दिन बाद प्रयागराज पुलिस ने खुलकर कहा कि असद ने ही वारदात को अंजाम दिया.

यह पढ़ें:

गंदी फिल्म देख भाई ने 8 वर्षीय चचेरी बहन से क‍िया दुष्कर्म का प्रयास, विफल होने पर की हत्या

बाराबंकी का यह साधू क्यों खोद रहा अपनी ही कब्र? वजह ऐसी कि पकड़ लेंगे माथा

मामूली की बात को लेकर साधु वेशधारी व्यक्ति ने की 5 साल के बच्चे की सड़क पर पटक-पटकर कर हत्या