इस बार आजम खान आए अखिलेश के पास, बोले- "हमारे साथ अन्याय हुआ... जानबूझकर रेल की पटरी पर सिर नही रखूंगा"

इस बार आजम खान आए अखिलेश के पास, बोले- "हमारे साथ अन्याय हुआ... जानबूझकर रेल की पटरी पर सिर नही रखूंगा"

Azam Khan replied to CM Yogi

Azam Khan replied to CM Yogi

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान शुक्रवार को लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. अखिलेश और आजम खान की यह दूसरी मुलाकात है. आजम खान के जेल से बाहर आने के बाद अखिलेश यादव उनके मुलाकात करने रामपुर पहुंचे थे. ये मुलाकात 8 अक्टूबर को हुई थी. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है. आजम ने सीएम योगी के बयान पर कहा कि मैं सबसे बड़ा माफिया हूं.

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद आजम ने कहा कि कुछ हाले दिल उन्होंने कहा, कुछ हाले दिल हमने कहा. इसके साथ ही अखिलेश यादव मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि न जाने कितनी यादें संग ले आए, जब वो आज हमारे घर पर आए! ये जो मेलमिलाप है यही हमारी साझा विरासत है.

आजम खान सपा प्रमुख से मुलाकात के बाद देश का माहौल खराब हो रहा है. इसलिए बदलाव के लिए सबको एक साथ आना और एकजुट होना बहुत जरूरी है. सीएम योगी के माफिया मुक्त के बयान पर आजम ने कहा कि मैं खड़ा तो हूं सबसे बड़ा माफिया आपके सामने, में न-1 माफिया हूं. मुझसे बड़ा माफिया कौन है? हमारी मिसाले दी जाएंगी.

मुलाकात के कई मायने

अखिलेश यादव और आजम खान की एक महीने में भीतर यह दूसरी मुलाकात है. इस मुलाकात को लेकर पहले से किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी. यही वजह है कि मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी सियासी सरगर्मी तेज हो चली है. एक दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी भी गुरुवार को आजम खान से मिलने होटल पहुंचे थे.

जेल से बाहर आने के बाद चर्चा में आजम

आजम 23 सितंबर को एक साल 11 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे. उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब उन्हें लेने पहुंचे थे. करीब 100 गाड़ियों का काफिला रामपुर तक साथ गया था. आजम खान को लेकर शुरुआत से ही कयासबाजी चल रही है. ऐसी खबरें भी सामने आईं थी कि वे समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले हैं. इसके साथ ही सपा प्रमुख से रिश्तों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि इन सब खबरों और बातों को खुद आजम खान ने खारिज किया था.