Kaithal Crime: वर्क फ्रॉम होम का दिया झांसा, ऐसे कर डाली 6 लाख की ठगी
BREAKING
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से भारी तबाही; अचानक आए सैलाब में कई घर तहस-नहस, बाढ़ में लोगों के बह जाने की सूचना चंडीगढ़ में RSS दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी; आसपास पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई, कई जवानों की तैनाती, छानबीन की जा रही CM नायब सैनी साइकिल से हरियाणा विधानसभा पहुंचे; स्पीकर, मंत्री और विधायक भी साइकिल से आए, मानसून सत्र का आज तीसरा दिन चंडीगढ़ सेक्टर-20 मार्केट में शोरूम बिल्डिंग में लगी आग; दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, घटना से दहशत में आए लोग, माली नुकसान दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड; 12 अन्य ठिकानों पर भी छापे, इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी का बड़ा एक्शन

वर्क फ्रॉम होम का दिया झांसा, ऐसे कर डाली 6 लाख की ठगी

undefined

They deceived people by promising work from home and cheated them of Rs 6 lakhs

कैथल में साइबर ठगों ने एक युवती को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर 6 लाख 16 हजार 300 रुपए की ठगी कर ली। नेहरू गार्डन कॉलोनी की रहने वाली प्रिया रानी को 3 जून को एक विदेशी नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। 

मैसेज भेजने वाली अर्पिता सुधाकर नाम की महिला ने घर बैठे गूगल पर रेस्टोरेंट और होटल के रिव्यू करने का काम दिया। शुरुआत में प्रिया को 180 और 200 रुपए का भुगतान किया गया। 

इसके बाद आरोपियों ने प्रिया को क्रिप्टो करेंसी और स्टॉक एक्सचेंज में निवेश का प्रस्ताव दिया। उन्होंने प्रिया को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। पहले कुछ निवेश पर मुनाफा दिया। फिर धीरे-धीरे 6 लाख से अधिक रुपए निवेश करवा लिए। 

आरोपियों ने प्रिया को बताया कि गलत जगह निवेश के कारण उसका खाता फ्रीज हो गया है। खाता डिफ्रीज करने के लिए और पैसे मांगे। प्रिया को जब धोखाधड़ी का पता चला तो उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

साइबर थाना एसएचओ सुभ्रांशु के अनुसार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।