These hair masks are best to remove stickiness and smell of hair in summer

गर्मियों में बालों की चिपचिपाहट और बदबू को दूर करने के लिए बेस्ट हैं ये हेयर मास्क

hair-style

These hair masks are best to remove stickiness and smell of hair in summer

गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। गर्मियों में अधिक पसीना होने से बालों में गंदगी जमा होने लगती है जिससे सिर की त्वचा पर रूसी और दाने की समस्या भी होने लगती है। पसीने के कारण बालों से बदबू आना भी एक आम समस्या है। ऐसे में बालों की नियमित सफाई करना बहुत जरूरी है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे हेयर मास्क बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप के बाल स्वस्थ और चमकदार बनेंगे। आप घर पर ही आसानी से ये हेयर मास्क बना सकती हैं -

गर्मियों में अक्सर पसीने की वजह से बालों से बदबू आने लगती है। ऐसे में आप घर पर पुदीना हेयर मास्क बनाकर बालों के बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। इस हेयर मास्क से आपके बाल स्वस्थ और चमकदार बनेंगे और आप को ताजगी का एहसास होगा। पुदीना हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी पुदीने की पत्ती लें। अब इसमें 4 पांच कपूर की गोलियां, एक चम्मच नींबू का रस और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्सी में पीस लें। ओस हेयर मास्क को अपने बालों पर लगा कर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें।

दही और अंडे का हेयर मास्क 

बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए आप दही और अंडे का हेयर मास्क भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है। दही बालों की नमी बनाए रखने में मदद करता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडे को तोड़कर अच्छी तरह फेंट लें। अब इसमें चार चम्मच दही और दो चम्मच शहद डालकर मिलाएं। हेयर मास्क अपने बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बाल धो लें।

चावल के पानी का हेयर मास्क 

चावल का पानी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। चावल के पानी में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाते हैं। आप चाहे तो चावल के पानी से बाल धो सकती हैं या फिर चावल के पानी में ऐसा हुआ आमला शिकाकाई या संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर मांस तैयार कर सकती हैं। इससे आपके बालों की गंदगी पूरी तरह निकल जाएगी और आपके बाल चमकदार बनेंगे।

दूध और केले का हेयर मास्क 

गर्मियों में बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए आप दूध और केले का मास्क भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को घना और मुलायम बनाने में मदद करता है। शर्मा स्कोर बनाने के लिए एक कप दूध में एक चम्मच शहद और कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाएं। इसमें एक पके केले को अच्छी तरह से मैश करके मिक्स कर लें। इस मास्क को अपने बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बाल धो लें।

बियर और अंडे का हेयर मास्क 

क्या आप जानते हैं कि बियर भी बालों को चमकदार बनाने के लिए फायदेमंद होती है। हम बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए अंडे और बियर का हेयर मास्क बना सकते हैं। इस मास्क को बनाने के लिए एक अंडे को तोड़कर अच्छी तरह से फेंट लें। अब इसमें एक चम्मच कैस्टर ऑयल एक चम्मच बियर और एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस हेयर मास्क अपने बालों में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद शैंपू से बाल धो लें।