rain of money in Shimla: शिमला के रिज मैदान में हुई पैसो की बारिश, पुलिस ने संभाला मोर्चा

शिमला के रिज मैदान में हुई पैसो की बारिश, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Shimla News

There was a rain of money in Shimla's Ridge ground, police took charge

rain of money in Shimla: शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर एक अजीब घटना सामने आई। दिल्ली से आए एक युवक ने मैदान में पैसों की बारिश कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

युवक अपने दोस्तों के साथ शिमला घूमने आया था। जब उसके दोस्त कुछ दूर चले गए, तो उसने एक बेंच से करीब 19 हजार रुपए की राशि फेंक दी। रिज मैदान पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया।

गश्त कर रहे पुलिस जवानों ने युवक को पैसे बिखेरते देखा। उन्होंने तुरंत युवक को मालरोड स्थित पुलिस कंट्रोल रूम ले गए। स्थानीय युवकों की मदद से मैदान में बिखरे पैसे एकत्र किए गए।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। उसने बताया कि उसने यह राशि काफी समय से जमा की थी। वह शिमला में जरूरतमंदों को यह पैसे देना चाहता था। पुलिस ने जब एकत्र किए गए पैसों की गिनती की तो राशि 19 हजार रुपए से अधिक निकली।