राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन में इस खिलाड़ी के चलते बवाल... CSK से बदले में मांगे ये धुरंधर
BREAKING
ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; सूर्य कुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान; शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे विराट कोहली और रोहित, सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पंजाब सरकार की बड़ी उपलब्धि : पहले 6 महीनों में 22.35% GST वृद्धि, राष्ट्रीय औसत से कई गुना आगे 'नशे के दानव' का अंत!: दशहरे पर जला ड्रग्स का पुतला, मान सरकार की 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम में पंजाब पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन पंजाब के स्कूल ऑफ ऐमीनेंस में MiG-21 जेट! छात्रों के सपनों को मिलेगी मिसाइल' जैसी उड़ान, देशभक्ति का जज्बा होगा बुलंद-मंत्री बैंस

राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन में इस खिलाड़ी के चलते बवाल... CSK से बदले में मांगे ये धुरंधर

Rajasthan Royals asked for these 3 players from CSK

Rajasthan Royals asked for these 3 players from CSK

Rajasthan Royals asked for these 3 players from CSK: आईपीएल 2025 के सत्र से पहले फ्रैंचाइजी ट्रेडिंग की प्रक्रिया ने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है. इस बीच खबरें आ रही हैं कि राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन को लेकर बड़े कदम उठाने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने चैन्नई सुपर किंग्स से सैमसन के बदले तीन खिलाड़ियों के विकल्प मांगे हैं, लेकिन अभी तक दोनो फ्रेंचाइज के बीच कोई भी डील पक्की नहीं हुई है.

संजू सैमसन का ट्रेड और राजस्थान रॉयल्स की रणनीति

बताया जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मालिक मनोज बदाले खुद संजू सैमसन के बदले दूसरे खिलाड़ी को लेकर ट्रेड गेम का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने सभी फ्रैंचाइजी को एक लेटर लिखकर संजू सैमसन में उनकी दिलचस्पी की जानकारी दी है और साथ ही लिस्ट के साथ अन्य खिलाड़ियों को बदले में खरीदनें की दिलचस्पी दिखाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने CSK को एक लिस्ट भेजी है जिसमें तीन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, जिनके बदले सैमसन का ट्रेड किया जा सकता है.

CSK के साथ ट्रेड पर रुकावटें

चर्चा है कि राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को सैमसन के बदले में ट्रेड के लिए मांगा है. हालांकि, CSK मैनेजमेंट ने अभी तक किसी भी खिलाड़ी को रिलीज करने की हामी नहीं भरी है. इस ट्रेड में शिवम दुबे का नाम भी चर्चा में है, लेकिन सीएसके इस समय भारतीय ऑलराउंडर को किसी भी हालात में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

संजू सैमसन के विकल्प और ऑक्शन की संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त के मध्य तक सैमसन की राजस्थान से चेन्नई की टीम में जाने की संभावना लगभग ना के बराबर लग रही है. ऐसे में राजस्थान के मैनेजमेंट के पास अब दो रास्ते दिखाई दे रहे हैं, या तो लंबी बातचीत के बाद CSK ट्रेड के लिए तैयार हो जाती है, या फिर सैमसन को आईपीएल 2026 के लिए अगले ऑक्शन में दूसरी टीम द्वारा खरीदा लिया जाए. हालांकि, अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि सैमसन का नाम ऑक्शन में आएगा भी या नहीं. इस बीच, अगर कोई दूसरी फ्रैंचाइजी भी संजू सैमसन को लेकर ट्रेडिंग में दिलचस्पी दिखा सकती है.

संजू सैमसन का बयान

हाल ही में आर. अश्विन के साथ एक पॉडकास्ट में संजू सैमसन ने कहा था कि राजस्थान रॉयल्स की टीम उनके लिए बेहद मायने रखती है. उन्होंने 14 साल के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की भी  जमकर तारीफ की थी. वैभव के टीम में शामिल होने के बाद सैमसन ने उनके लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की पोजिशन छोड़ दी थी.