थाने में युवक ने ब्लेड से खुद की गर्दन काटी, पुलिसवालों के उड़े होश, छह महीने से नहीं था काम

थाने में युवक ने ब्लेड से खुद की गर्दन काटी, पुलिसवालों के उड़े होश, छह महीने से नहीं था काम

Young Man Cut his Neck

Young Man Cut his Neck

Young Man Cut his Neck: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के एक थाने में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस शक के आधार पर एक शख्स को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. लेकिन आरोपी ने हवालात में ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली. इसी के साथ ही उसने अपने पेट पर कई वार किए. आरोपी की इस हरकत से पुलिस के होश उड़ गए और थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया.

इस शख्स के गले और पेट पर धारदार हथियार से कटे के निशान थे, लेकिन पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में लगी रही. क्षेत्रीय पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है, आरोपी का स्वास्थ्य स्थिर है. लेकिन थाना के अंदर बने हवालात में आरोपी द्वारा खुद पर हमला किए जाने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है.

जानें क्या था पूरा मामला? (Know what was the whole matter?)

ये पूरा मामला हरदोई की बिलग्राम कोतवाली का है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से बिलग्राम क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही थी. इसलिए पुलिस शक के आधार पर इस क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी कर रही है और उनसे पूछताछ कर रही है. परिवार जनों ने बताया कि सचिन नाम के युवक को पुलिस चोरी के सिलसिले में पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी. उन्होंने सचिन को बेकसूर बताया. थाने में सचिन ने छुपाकर लाए गए ब्लेंड से अपनी गर्दन और अपने शरीर पर कई जगह वार किए. क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्राधिकारी के द्वारा अभी तक इस पूरे मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच (Police is investigating the matter)

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कस्बा में हुई चोरी के मामले में शक के आधार पर सचिन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. हवालात में उसने किसी तरीके से धारदार हथियार पाकर अपने शरीर पर कई जगह चीरे लगाए. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह पढ़ें:

कानपुर में बिजली के खंभे पर चढ़कर मौत की छलांग लगाते चार युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाई फटकार

ज्योति उसे रास्ते से हटा दो... कहानी खत्म कर दो, कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने पर बड़ी कार्रवाई!

यूपी के हर गांव में कम से कम एक हजार पौधे लगाने का हो प्रयास : मुख्यमंत्री योगी