The state realized the Prime Minister's Digital India Mission

Haryana : प्रदेश ने किया प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को साकार, सुशासन के माध्यम से प्रदेश में ऑनलाइन सेवाएं देने उपरांत पहली बार डिजिटलाइज हुई हरियाणा विधानसभा

Manohar-lal-in-Haryana-Vidh

The state realized the Prime Minister's Digital India Mission, Haryana Assembly became digitalized f

The state realized the Prime Minister's Digital India Mission: चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का वर्ष 2024-25 का बजट सत्र कई मायनों में अहम रहा। एक ओर जहां, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वित्त मंत्री के रूप में लगातार पांचवां टैक्स फ्री बजट किया प्रस्तुत किया, तो वहीं दूसरी ओर इस सत्र में हरियाणा विधानसभा को डिजिटलाइज करके प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी बढ़ाया।

लगातार पांचवीं बार बजट प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री ने एक सुलझे हुए अर्थशास्त्री की तरह  बजट में मितव्ययिता की धारणा पर चलते हुए उपलब्ध साधनों व संसाधनों का आवश्यकता के अनुरूप केवल उतनी ही मात्रा में उपयोग किया, जितनी की आवश्यकता है। चाहे उनकी उपलब्धता में कोई कमी न हो, लेकिन ध्यान केंद्रित करते हुए एक अनुशासित तरीके से उपयोग किया ताकि सरकारी खजाने का अकारण अपव्यय या क्षय न हो।

हरियाणा गठन के बाद अब तक के सर्वाधिक राशि 1,89,876.61 करोड़ रुपये का बजट हुआ पेश किया। मुख्यमंत्री ने बतौर वित्त मंत्री के रूप में एफ.एम.बी.ए. के मानदंडों पर चलते हुए जीएसडीपी की 3 प्रतिशत की सीमा के अंदर ही ऋण लिया है, जो एक वित्तीय संस्थानों की एक समृद्ध परंपरा है।

यह बजट सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधानसभा सचिवालय को कॉर्पोरेट लुक दिया है। राष्ट्रीय ई-विधानसभा की धारणा पर चलते हुए इस बजट सत्र के दौरान हरियाणा गठन के बाद वर्ष 1966 से लेकर फरवरी, 2024 तक के सभी विधायी कार्य अपलोड कर दिये गए हैं, जिसमें प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, सत्र अवधि, प्राइवेट मेंबर बिल भी शामिल हैं। इसके अलावा, सुख सहायक से लेकर राजपत्रित अधिकारियों व विधानसभा सचिव तक के अधिकारी के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। विधानसभा सत्र में सभी कर्मचारी अपने-अपने पद के अनुरूप अलग-अलग रंग की ड्रेस में नजर आए। विधान सभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को इस बदलाव के बारे विशेष रूप से जानकारी दी ताकि  जब वे विधान सभा की विभिन्न समितियों की बैठकों में आए तो  विधान सभा सचिवालय के कर्मचारियों को उन्हें पहचानने में कोई दिक्कत न हो।

बजट सत्र के दौरान यह जानकारी दी गई कि हरियाणा विधान सभा को देश भर में ऐसी पहली विधानसभा बनने का गौरव प्राप्त हुआ है जहां  विधान सभा की लोक लेखा समिति की कोई भी रिपोर्ट लंबित नहीं है।

लोक लेखा समिति की अध्यक्ष कांग्रेस के विधायक श्री वरुण चौधरी ने जब वर्ष 2022-23 की रिपोर्ट सदन में पेश की तो इस बारे विधान सभा अध्यक्ष ने सदन को जानकारी दी और सदन के नेता मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी श्री वरुण चौधरी द्वारा  की गई कठिन मेहनत के लिए बधाई दी। उल्लेखनीय है कि किसी भी विधान सभा की लोक लेखा समिति सबसे महत्वपूर्ण समिति होती है और राज्य का समस्त लेखा जोखा का विस्तारपूर्वक विवरण इसकी रिपोर्ट में प्रस्तुत किया जाता है।

 

 

ये भी पढ़ें....

हरियाणा में आईएफएस और एचएफएस अधिकारियों के हुए तबादले, देखें किसे कहां लगाया

 

 

ये भी पढ़ें....

हरियाणा में IPS-HPS अफसरों के तबादले; ADGP लॉ एंड आर्डर का चार्ज अब संजय कुमार को, हिमाद्री कौशिक DCP पंचकूला