The revenue of Chandigarh administration is going to increase

चंडीगढ़ के इस अधिकारी ने कर दिया कमाल, 10 करोड़ आएगा प्रशासन के खजाने में

The revenue of Chandigarh administration is going to increase

The revenue of Chandigarh administration is going to increase

स्वास्थ्य विभाग बनेगा प्रशासन को बड़ा राजस्व देने वाला महकमा

कैमिस्ट शॉप व कैंटीनों के जरिये विभाग की कमाई में होने जा रही बंपर बढ़ोतरी

The revenue of Chandigarh administration is going to increase- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। (Health Department) स्वास्थ्य विभाग जहां शहर के लोगों को अलग अलग सुविधाएं देकर राहत देने की कवायद में जुटा है वहीं दूसरी तरफ (Administration) प्रशासन के लिए भी कमाऊ पूत की भूमिका में पहुंच गया है। बरसों से शहर के (Chemist Shop in Hospital) अस्पतालों में चल रही कैमिस्ट शॉप्स व कैंटीनों इत्यादि के जरिये (Health Department) स्वास्थ्य विभाग जबरदस्त कमाई करने जा रहा है। विभाग की इन कोशिशों से न केवल मरीजों को फायदा मिलेगा बल्कि प्रशासन को बड़ा राजस्व भी मिलेगा।

जब से (health secretary Yashpal Garg) स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी यशपाल गर्ग को मिली है, यह आमूल-चूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। न केवल स्वास्थ्य विभाग के मुलाजिम समय पर (Government Hospital) सरकारी अस्पतालों व (Health Care Center) हेल्थ केयर सेंटरों में पहुंचने लगे हैं बल्कि उनमें काम को लेकर भी नया जज्बा देखा जा रहा है। बीते दिनों यशपाल गर्ग ने (Health Department) स्वास्थ्य विभाग की पुरानी बीमारी को पहचाना और कई मर्तबा अलग अलग (Dispensery) डिस्पेंसरियों व अस्पतालों में जाकर सुबह-सुबह व शाम के वक्त छापे मारे। उन्होंने वहां छापामारी इस मकसद से की ताकि पता लगाया जा सके कि (OPD) ओपीडी इत्यादि में पहुंचे (Patient) मरीजों को डॉक्टर देखते भी हैं या नहीं।

(Administrator Banwari Lal Purohit) प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित व उनके (Advisor Dharampal) सलाहकार धर्मपाल के आदेशों पर व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए बरसों से एक जगह जमे (Doctors) डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के तबादले भी कर दिये। इतना ही नहीं इसी छापेमारी के दौरान उन्होंने पाया कि (Government Multi Specialty Hospital) गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियेल्टी अस्पताल, सेक्टर 16 में (Chemist) केमिस्ट की एक दुकान महज 2.5 लाख रुपये के किराये पर 1992 से चल रही है। इस दुकान का (Chemist) कैमिस्ट ने अंदरखाते दुगना एरिया कब्जा लिया है, हालांकि कागजों में उसे कम एरिया दिया गया था। पूरे तथ्यों को जानने के बाद (Yashpal Garg) यशपाल गर्ग ने मामले में कार्रवाई की और कमेटी गठित कर (Inquary) इंक्वायरी करवाने के बाद दुकानदार को नोटिस दिया। मामला (Court) कोर्ट में चला लेकिन (Hospital Authority) अस्पताल अथॉरटी को उन्होंने आड़े हाथ लिया। 

अस्पताल मेंं नए सिरे से केमिस्ट शॉप व कैंटीन इत्यादि किराये पर देने की समीक्षा की गई। उसके नतीजे भी तुरंत सामने आये। चूंकि पहले (GMSH-16) सेक्टर 16 जीएमएसएच में एक ही (Chemist) कैमिस्ट का एकाधिकार था लिहाजा वह मनमर्जी से मरीजों को दवा बेच रहा था लेकिन उसके एकाधिकार को समाप्त कर दिया। यह कैमिस्ट महज 2.5 लाख रुपये किराये (केमिस्ट शॉप नंबर 6)में 1993 से यहां 329.16 स्कवायर फुट की केमिस्ट शॉप चला रहा था।

The revenue of Chandigarh administration is going to increase- साल भर में प्रशासन को मिल सकते हैं करीब 10 करोड़

(Chemist Shop) केमिस्ट शॉप के लिए नई बिड जारी की गई जिसमें (Chemist Shop) केमिस्ट शॉप नंबर 7 जिसका एरिया महज 152.32 स्कवायर फुट था का विभाग को 17.01 लाख रुपये प्रति माह किराया हासिल हुआ। इसी (Hospital) अस्पताल में केमिस्ट शॉप नंबर 9 को भी 17.21 लाख रुपये प्रतिमाह पर चढ़ा दिया गया। इसका एरिया भी 146.25 स्कवायर फिट था। यहां (Jan Aushadhi Shop) जनऔषधि शॉप भी 80,100 रुपये प्रतिमाह के किराये पर दे दी गई। (GMSH-16) जीएमएसएच 16 में फिलहाल जो कैंटीन चल रही थी उसका किराया प्रतिमाह 5 लाख रुपये था। इसकी बिडिंग हुई तो 9.21 लाख रुपये की सबसे ज्यादा बोली लगी लेकिन (Shopkeeper Security) दुकानदार सिक्योरटी समय पर जमा नहीं करा पाया जिसके चलते (Bid Cancel) बिड कैंसिल हो गई और उसके 3 लाख रुपये की (EMD) ईएमडी जब्त हो गई। दोबारा इसकी बिडिंग की जा रही है।

इसी प्रकार (Civil Hospital Manimajra) सिविल अस्पताल, मनीमाजरा में कोई (Chemist) केमिस्ट शॉप नहीं थी। इसे 10.26 लाख रुपये प्रतिमाह के किराये पर दे दिया गया। इस (Hospital) अस्पताल में कोई कैंटीन नहीं है लिहाजा (Canteen) कैंटीन के लिए जगह बनाकर इसकी बिडिंग भी जारी की जाएगी। (Civil Hospital Sector-22) सिविल अस्पताल, सेक्टर 22 में भी (Chemist) केमिस्ट शॉप नहीं थी। यहां प्रतिमाह 6.25 लाख रुपये के (shop in rent) किराये पर दुकान दे दी गई जो अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। इसी (Hospital) अस्पताल में बीते 6 साल से एक ही व्यक्ति कैंटीन चला रहा था जो महज 45 हजार रुपये किराया प्रतिमाह दे रहा था। अब पारदर्शी तरीके से यहां बिडिंग की जा रही है। (Civil Hospital Sector-45) सिविल अस्पताल, सेक्टर 45 में भी कोई केमिस्ट शॉप नहीं थी।

इसकी बिड लगी लेकिन एक ही बिड आई जिसके कारण दोबारा (Biding) बिडिंग की जा रही है। यहां से भी 7 से 8 लाख रुपये प्रतिमाह तक (Health Department) स्वास्थ्य विभाग को हासिल होने की उम्मीद है। यहां भी कैंटीन नहीं थी लिहाजा यहां भी जगह तय कर बिडिंग जारी की जाएगी। उममीद जताई जा रही है कि (Canteen & Chemist) कैंटीन व कैमिस्टों के जरिये ही शहर के (Hospital) अस्पतालों से प्रतिमाह लगभग 80 लाख या इससे भी ज्यादा की आय (Administration) प्रशासन को हो सकती है। यानि हर साल विभाग से (Administration) प्रशासन को करीब 10 करोड़ की आय हो सकती है। बताया जा रहा है कि यह पैसा पहले (Health Department) स्वास्थ्य विभाग के कई अफसरों की जेब में जा रहा था।

The revenue of Chandigarh administration is going to increase- सस्ती दरों पर मिलेगी दवा

(health secretary yashpal garg) स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग के मुताबिक हमने तो केवल व्यवस्था को बेहतर व पारदर्शी किया है। मकसद पैसा कमाना नहीं है बल्कि लोगों को सहूलियत देना है ताकि अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों व परिजनों को दिक्कत न हो।

पहले ही मरीज व परिजन परेशान होते हैं, विभाग उन्हें राहत देने की दिशा में काम कर रहा है। कई कैमिस्ट शॉप होने से सस्ती दरों पर दवा मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: