विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा के 12वीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Result of Class 12th students of Vidyasagar International School
स्कूल की छात्रा तन्वी ने 97 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉप किया - दीपक यादव डायरेक्टर
फ़रीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Result of Class 12th students of Vidyasagar International School: हरियाणा में फ़रीदाबाद जिले के गांव घरौंडा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के 12 वीं के विद्यार्थियों ने शानदार परीक्षा परिणाम लाकर अध्यापकों को रिटर्न गिफ्ट दिया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 मई को कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें घरोड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर बाज़ी मारी । ह्यूमैनिटी वर्ग में कक्षा बारहवीं की तन्वी ने 96.8 फ़ीसदी पलक ने 86 फ़ीसदी और करीना ने 85.2 फ़ीसदी अंक प्राप्त किये l
कॉमर्स वर्ग में कक्षा बारहवीं की ज्योति ने 83.6 फ़ीसदी, वरुण ने 78.2 फ़ीसदी और निशु ने 73.8 फ़ीसदी
अंक प्राप्त किये l
विज्ञान वर्ग में कक्षा बारहवीं के तन्मय ने 86.8 फीसदी,विवेक ने 81.2 फ़ीसदी और ध्रुव कुमार ने 81 फीसदी अंक प्राप्त किये l
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 फीसदी अंक प्राप्त करते हुए सफलता अर्जित की। तन्वी ने टाइपोग्राफी और कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 अंक हासिल कर विशेष उपलब्धि हासिल की l
इस अवसर पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने सभी छात्रों को उनके परिश्रम व सफलता से पूरे क्षेत्र में नाम रोशन करने पर सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी l उन्होंने विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरोड़ा के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को भी बधाई और शुभकामनाएं दी l
प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा मलिक ने भी इस परीक्षा परिणाम को विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम का परिणाम बताया तथा सभी उत्तीर्ण छात्रों को शुभकामनाएं दी।