The parties trying to appease the angry people remembered the mayor election!

Chandigarh: रूठों को मनाने में जुटी पार्टियों को याद आया मेयर चुनाव!

The parties trying to appease the angry people remembered the mayor election!

The parties trying to appease the angry people remembered the mayor election!

The parties trying to appease the angry people remembered the mayor election!- चंडीगढ़ (आदित्य शर्मा)। चंडीगढ़ में मेयर चुनाव की थकान अभी दूर नहीं हुई कि लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की चुनावी कसरत फिर से शुरू हो गई है। भाजपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक पार्टियों के दिग्गजों को सबसे पहले बिछड़ों की याद सताने लगी है। एक तरफ जहां निर्वाचन आयोग की नजर नेताओं पर आकर टिक गई है तो दूसरी तरफ हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की होर्स ट्रेडिंग को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से पार्टियां अपनी पूर्व की गलतियों से सबक लेकर कदम फूंक फूंक रख रख रही हैं।

ऐसे में रूठ कर बैठे कार्यकर्ताओं को अपनी तरफ खींचने की कवायद पार्टी नेताओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। देश में मेयर चुनाव को लेकर रातों रात चर्चा बने चंडीगढ़ की राजनीति पर अब देश के कोने कोने की नजर टिकी है। यहां जरा कुछ हुआ और वहां ट्रेंडिंग का दौर सोशल मीडिया पर शुरू हो गया। यही वजह है कि मेयर चुनाव की अपनी पूर्व की गलतियों को दोहराने से पहले पार्टियों के दिग्गज सबसे पहले अपने खेमों के कलेश को खत्म करने पर ध्यान दे रहे हैं। प्रत्याशियों को लेकर नयी रणनीतियां बनाई जा रही हैं तो दूसरी तरफ अंदर खाते दावतों का दौर भी शुरू हो गया है।

सूत्रों की मानें तो इलेक्शन डिक्लेयर होने के बाद चंडीगढ़ के होटलों में किसी न किसी बहाने रूठों को दावत देने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। मेयर चुनाव की कमियों को भुला कर पार्टियां बड़े बड़े दावे कर रही हैं।

 कौन कहां से प्रत्याशी होगा, टिकट किसे मिलेगी, हाईकमान के पास कौन जाए इन सब से पहले नेता रूठों को मनाने की जीतोड़ कोशिश में लग गए हैं। मेयर चुनाव से पहले पार्टियों को अलविदा कहने वालों से भी नेता संपर्क में हैं ताकि मेयर चुनाव को लेकर उनकी कड़वाहट को दूर किया जा सके।