कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में छह घंटे से जारी है आग का तांडव, एक हजार से ज्‍यादा दुकानें चपेट में; करोड़ों का नुकसान

कानपुर की सबसे बड़ी होजरी मार्केट में छह घंटे से जारी है आग का तांडव, एक हजार से ज्‍यादा दुकानें चपेट में; करोड़ों का नुकसान

Fire in Kanpur

Fire in Kanpur

कानपुर। Fire in Kanpur: कानपुर के बांसमंडी स्थित हमराज कंपलेक्स के बगल में चार मंजिला एआर टावर में गुरुवार रात करीब दो बजे आग लग गई। लपटें उठती देख कर राहगीरों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर अनवरगंज पुलिस के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा व लाटूश रोड मीरपुर फजलगंज और जाजमऊ आदि फायर स्टेशनों से करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

आग लगने से हजारों दुकानें राख (Thousands of shops burnt due to fire)

बांसमंडी स्थित हमराज कंपलेक्स के बगल में चार मंजिला एआर टावर स्थित है, जिसमें 1000 से अधिक रेडीमेड कपड़ों की दुकानें हैं। आग पहली मंजिल की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे भड़कते हुए ऊपर की मंज़िल स्थित दुकानों तक जा पहुंची।

शार्ट सर्किट से लगी आग (short circuit fire)

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। कारण पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

यह पढ़ें:

एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र की पत्नी ने उरई में लगा ली फांसी

CM योगी के नए सलाहकार बनाए गए पूर्व IAS अरविंद कुमार, कैसे बने भरोसेमंद?

'अतीक से भी ज्यादा खतरनाक है अशरफ', जानें- अदालत के फैसले पर क्या बोलीं सपा विधायक पूजा पाल?