राम माधवजी की लिखी गई “द न्यू वर्ल्ड" विमोचन हुआ
“The New World” written by Ram Madhavji was released
नई दिल्ली : : राम माधव जी के लिखी गई किताब “द न्यू वर्ल्ड" निम्न पुस्तक के आज विमोचन हुआ जो 21st सेंचुरी ग्लोबल ऑर्डर एंड इंडिया” एक ऐसी किताब है जो दुनिया को आगे की सोच से देखती है। इंडिया फाउंडेशन और इंडिया हैबिटेट सेंटर द्वारा मेरी नई किताब पर ऑर्गनाइज़ किए गए सेशन में दिल्ली के इंटेलेक्चुअल लोगों के साथ बात करके खुशी हुई कहा ।
पैनल में शामिल होने के लिए पधारे प्रमुख राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला; प्रोफेसर शांतिश्री पंडित; और डॉ. संजय बारू जी को बहुत-बहुत बधाई शुक्रिया कहा ।