सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स जिला सतना एवं पन्ना की नवीन समिति का 27 प्राचार्यों की उपस्थिति में हुआ गठन
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स जिला सतना एवं पन्ना की नवीन समिति का 27 प्राचार्यों की उपस्थिति में हुआ गठन

सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स जिला सतना एवं पन्ना की नवीन समिति का 27 प्राचार्यों की उपस्थिति में हुआ गठन

सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स जिला सतना एवं पन्ना की नवीन समिति का 27 प्राचार्यों की उपस्थिति में हुआ गठन

महाराजा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एन एस पुनिया बतौर अध्यक्ष हुए चयनित 

रींवा, मध्यप्रदेश। एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल सतना में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे जिले के 27 सीबीएसई विद्यालयों के प्राचार्य सम्मिलित होकर सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स जिला सतना एवं पन्ना की समिति का गठन किया।।

समिति गठन में महाराजा पब्लिक स्कूल बेला के प्राचार्य एन एस पुनिया को बतौर अध्यक्ष, दिल्ली पब्लिक स्कूल सतना के प्राचार्य शशि श्रीनिवास को उपाध्यक्ष, माउंट लिटेरा जी स्कूल सतना की प्राचार्य सुचिता गुप्ता को सचिव, सदगुरु पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल चित्रकूट के प्राचार्य राकेश तिवारी को सह सचिव, प्रियम्वदा बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतना के प्राचार्य चंद्रशेखर शर्मा को कोषाध्यक्ष, दी विट्स पब्लिक स्कूल सतना की प्राचार्य श्रीति सोम को पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर, एकेडमिक्स हाइट्स पब्लिक स्कूल सतना की प्राचार्य सोनिया ओबेरॉय को तकनीकी प्रभारी, बीवीबी प्रिज्म स्कूल सतना के प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री को सदस्य के रूप में चयनित किया गया।। समिति गठन पर सीबीएसई के शहर समन्वयक रामानंद गोस्वामी ने चयनित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं।