पंचकूला वार्डबंदी की फाइनल रिपोर्ट नगर प्रशासक ने रिपोर्ट सरकार के पास भेजी
Municipal Administrator has Sent the Final Report on the Delimitation
अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। वार्डबंदी को लेकर राजनीतिक दलों और संगठनों द्वारा उठाई गई आपत्तियों के साथ डीसी ने अपनी फाइनल रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास भेज दी है। अर्बन लोकल बॉडी के निदेशक इस रिपोर्ट को आगे सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पास भेजेंगे और आने वाले कुछ ही समय में नगर निगम चुनाव की विधिवत घोषणा होगी।
डीसी सतपाल शर्मा ने पिछले हफ्ते प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपत्तियां सुनी थी। मन जा रहा है कि डीसी की अध्यक्षता वाली समिति ने इन आपत्तियों पर मंथन किया और जिन वार्डों में जनसंख्या के आधार पर वार्डनेडी की ड्राफ्ट किया गया था, उसमें भी कुछ तब्दीलियां आने वाले समय में देखी जा सकती हैं।