The lid of the cold drink took the life of the teenager, know the whole matter

कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन ने ली किशोर की जान, जानें पूरा मामला

Ambala-Cold-Drink

The lid of the cold drink took the life of the teenager, know the whole matter

अंबाला। कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पीना किशोर के लिए मौत का सबब बन गया। हरियाणा के अंबाला (Ambala) जिले में कोल्ड ड्रिंक पीते वक्त गले में ढक्कन फंसने से पूर्व सैनिक के इकलौते बेटे की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त डिफेंस कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय यश कुमार (गोलू) पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यश अपने घर में बोतल का ढक्कन ढीला करके कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पी रहा था। अचानक बोतल का ढक्कन खुलकर उसके मुंह में चला गया और गले में फंस गया। बोतल प्लास्टिक की थी।

मिलिट्री अस्पताल में हुई किशोर की मौत

यश के गले में ढक्कन फंसते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। मां और बड़ी बहन बिना देरी किए यश को मिलिट्री अस्पताल अंबाला  (Military Hospital Ambala) लेकर पहुंचीं। यहां डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद यश के गले में फंसे ढक्कन को निकाला, लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यश के चाचा सुनील कुमार ने बताया कि यश दो भाई-बहन थे। बहन पायल यश से बड़ी है। यश सैनिक स्कूल में कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। यश के पिता अनिल कुमार सेना से सेवानिवृत्त हैं।