हरियाणा में वोट चोरी का विषय गंभीर,इसकी निष्पक्ष जांच हो, सीएम सैनी पर भी दिग्विजय चौटाला हमलावर
- By Gaurav --
- Friday, 07 Nov, 2025
The issue of vote theft in Haryana
The issue of vote theft in Haryana: हरियाणा से जुड़े वोट चोरी के विषय को जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने गंभीर बताया है और कहा है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए ताकि लोगों का प्रजातंत्र विश्वास पर बना रहे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी करके सरकार बनाना लोकतंत्र की हत्या है। दिग्विजय ने आगे कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग स्पष्ट करें कि एक व्यक्ति के 22 वोट कैसे बने? वीरवार को दिग्विजय चौटाला भिवानी में जेजेपी युवा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। इससे पहले बैठक में दिग्विजय ने युवा पदाधिकारियों के साथ संगठन मजबूती पर फोकस किया।
दिग्विजय ने जागरूक युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा अपने-अपने वार्ड स्तर पर भी वोट चोरी की जांच करें। दिग्विजय ने यह भी कहा कि एक तरफ तो भाजपा वोट चोरी करती है और दूसरी तरफ हर चुनाव में प्रचार करके दिखावे करती है। एक सवाल के जवाब में दिग्विजय ने बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग को जायज ठहराया।
हरियाणा में भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल पर दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश में चुने हुए नुमाइंदों का नहीं, बल्कि अधिकारियों का राज है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ऐसा लगता है कि जैसे राष्ट्रपति शासन लागू हो। दिग्विजय ने नायब सैनी को डमी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि आज ये जन-जन की आवाज़ है और ऐसे में अब तो खुद सीएम को भी मान लेना चाहिए कि वे डमी है। एक अन्य सवाल के जवाब में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनेलो नेता को सही भाषा का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि प्रजातंत्र में तानाशाही ज्यादा दिन नहीं टिकती है।