बरेली में सीओ के पेशकार ने दुष्कर्म पीड़िता के भाई से मांगी रिश्वत, एसएसपी ने किया निलंबित

बरेली में सीओ के पेशकार ने दुष्कर्म पीड़िता के भाई से मांगी रिश्वत, एसएसपी ने किया निलंबित

bareilly news in hindi

bareilly news in hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस के नए-नए कारनामे सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बरेली पुलिस का है. जिले में बहेड़ी सीओ के पेशकार ने दुष्कर्म पीड़िता का बयान दर्ज कराने के नाम पर परिवार से मिठाई मांगी, यानी रिश्वत की मिठाई. पेशकार का ऑडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए पेशकार दारोगा मुनीर अहमद को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

दरअसल, देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ 17 मई के लिए तसलीम नाम के युवक ने दुष्कर्म किया था. युवती ने मामले में मुकदमा दर्ज कराय था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तसलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तसलीम पर एससी-एसटी एक्ट की भी एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसकी विवेचना बहेड़ी सीओ तेजवीर कर रहे थे.

दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने सीओ कार्यालय पहुंचकर बयान दर्ज कराने के लिए संपर्क किया तो सीओ के पेशकार दरोगा मुनीर अहमद ने कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराने के नाम पर मिठाई मांग यानी की रिश्वत. पीड़िता के भाई ने मिठाई देने की बात अपने पिता को बताई और दरोगा मुनीर अहमद को फोन किया. फोन पर भाई ने पूछा कि दरोगा जी कितनी मिठाई चाहिए.

रिश्वत ने देने पर होमगार्ड ने की अभद्गता (Home guard committed indecency on giving bribe)

इस पर दरोगा मुनीर अहमद ने कहा कि इस तरह की बात फोन पर न करिए. ऑफिस में आकर संपर्क कर लीजिए. जब पीड़िता का भाई ऑफिस पहुंचा तो दरोगा ने फिर से रिश्वत मांगी. उस दिन तो बातचीत कर पीड़िता का भाई वापस घर आ गया, लेकिन अगले दिन वह फिर सीओ कार्यालय पहुंचा. कार्यालय में मौजूद एक होमगार्ड ने तुरंत ही रिश्वत देने को कहा और अभद्रता शुरू कर दी.

एसएसपी ने दी मामले की जानकारी (SSP gave information about the case)

वहीं इस पूरे मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बहेड़ी सीओ के पेशकार दरोगा मुनीर अहमद का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो की जांच कराई गई तो सही पाया गया. पेशकार को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

यह पढ़ें:

क्रिकेटर प्रवीण कुमार की गाड़ी को कैंटर ने मारी टक्कर, हादसे में बाल-बाल बची जान

बिजली गिरने से छह की मौत, एक झुलसा

कांवड़ यात्रा के चलते मुजफ्फरनगर में सभी शिक्षण संस्थानों में 9 दिन की छुट्टी