तमिलनाडु की एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, हादसे में 8 लोगों की मौत, 2 घायल, बचाव कार्य जारी

Tamil Nadu Blast

Tamil Nadu Blast

शिवकाशी (तमिलनाडु)। Tamil Nadu Blast: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी में गुरुवार को एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से पांच महिलाओं सहित आठ श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जानकारी के मुताबिक शिवकाशी के एक पटाखा फैक्ट्री में यह हादसा हुआ है। ये ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। 

घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया 

पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

विस्फोट के वक्त 10 लोग थे फैक्ट्री में कार्यरत 

पुलिस ने कहा कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी में निजी पटाखा निर्माण इकाई में लगभग 10 कर्मचारी कार्यरत थे जब दोपहर में यह विस्फोट हुआ।