पाकिस्तान इंटरनेशनल एयलाइंस की हालत खस्ता, फ्रीज हुए सभी बैंक खाते

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयलाइंस की हालत खस्ता, फ्रीज हुए सभी बैंक खाते

Pakistan International Airlines

Pakistan International Airlines

Pakistan International Airlines: पाकिस्तान की तरह ही उसकी  प्रमुख एयरलाइन  भी कंगाली की मार झेल रही है।  फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) ने कथित तौर पर करों का भुगतान न करने के  पर देश की प्रमुख एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ( PIA) के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार PIA  के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने बताया कि एयरलाइन का प्रबंधन FBRके संपर्क में था। उन्होंने कहा कि खातों को अवरुद्ध करने के बावजूद, PIA की उड़ान संचालन और अन्य गतिविधियां हमेशा की तरह जारी रहीं।

 

सूत्रों के मुताबिक PIA पर एफबीआर का करीब 2.8 अरब रुपये टैक्स बकाया है।  रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि एयरलाइन का दावा है कि उसका बकाया लगभग 1.3 अरब रुपए है। यह पहली बार नहीं है कि PIA के खाते फ्रीज किए गए हैं। पिछले साल जनवरी में इसी मुद्दे पर 53 खाते फ्रीज कर दिए गए थे। बाद में करों की शीघ्र निकासी के लिए PIA  प्रशासन के आश्वासन के बाद बैंक खाते बहाल कर दिए गए थे। इस बीच, ARY न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (PSO) ने तीन PIA विमानों के लिए ईंधन उपलब्ध कराने से भी इंकार कर दिया है, जिससे पीके-309 इस्लामाबाद-कराची, पीके-330 कराची-मुल्तान और पीके-739 मुल्तान-जेद्दा सहित निर्धारित उड़ानें बाधित हो गईं । 

यह पढ़ें:

अजब-गजब: Switzerland के इस थिएटर में सीटों की जगह हैं डबल बेड, जानिए कितनी है टिकट की कीमत ?

Aliens On Earth: अमेरिका के पास है एलियंस की लाश! US के पूर्व अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा 

अफ्रीकी देश नाइजर में तख्तापलट! सेना ने राष्ट्रपति बजौम को किया गिरफ्तार, देश की सीमाएं सील