Noida में नौकरी से निकाला तो कार साफ करने वाले ने सोसायटी की 15 गाड़ियों को तेजाब से धो डाला!

Noida में नौकरी से निकाला तो कार साफ करने वाले ने सोसायटी की 15 गाड़ियों को तेजाब से धो डाला!

Car washer threw acid on Car Noida

Car washer threw acid on Car Noida

नोएडा। Car washer threw acid on Car Noida: सेक्टर-76 स्थित मैक्सब्लिस व्हाइट हाउस सोसायटी(maxbliss white house society) में काम से हटाने जाने से नाराज एक सफाईकर्मी(sweeper) ने 15 कारों के ऊपर तेजाब डालकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में सोसायटी के सिक्योरिटी आफिसर ने आरोपित के खिलाफ सेक्टर-113 कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान हरदोई रामराज के रूप में हुई है।

वह होशियारपुर गांव में किराये के मकान में रहता है और सेक्टर-75 की सोसायटी में कारों की सफाई का काम करता था। गत दिवस उसे सोसायटी वालों ने काम से हटा दिया था। जिसके बाद से नाराज था। इस कारण बुधवार सुबह नौ बजे आरोपित सोसायटी के पार्किंग में तेजाब की बोतल के साथ पहुंचा। उसने कारों पर तेजाब उड़ेल दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।

घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था, लेकिन सोसायटी के सुरक्षागार्डों ने आरोपित को किसी तरह पकड़कर पुलिस को सूचित किया। आरोपित 2016 से सोसायटी में काम कर रहा था। लगभग एक हफ्ते पहले कुछ निवासियों ने उसे सही से काम नहीं करने पर हटा दिया। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी) की धारा 427 (शरारत) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह पढ़ें:

यौन शोषण के बाद युवती ने समाप्त की अपनी जीवन लीला

यूपी: प्रिंसिपल व स्टाफ पर छात्रा को खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा; आलू कोल्ड स्टोरेज गिरा, कई लोग दबे, मौके पर अफरा-तफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी