दबंगों ने बोला पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित महिला पुलिसकर्मी घायल

दबंगों ने बोला पुलिस टीम पर हमला, थानाध्यक्ष सहित महिला पुलिसकर्मी घायल

Attack on police team in Agra

Attack on police team in Agra

पिनाहट−आगरा। Attack on police team in Agra: आगरा के गांव विप्रावली में मंगलवार को ससुराल वालों द्वारा विवाहिता से मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला बोल दिया। थानाध्यक्ष नीरज पंवार और महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

बेटी से नहीं मिलने देते सास ससुर

नगला टांक डौकी की रहने वाली गोलो देवी ने पुत्री राधा की शादी विप्रावली पिनाहट निवासी सोनू से की थी।ससुरालीजन विवाहिता से मारपीट करते थे। मंगलवार को गोलो देवी पुत्री के ससुराल विप्रावली पहुंची थीं। पति और सास-ससुर ने उन्हें पुत्री से नहीं मिलने दिया। इसकी शिकायत गोलो देवी ने पिनाहट थाने में की।

पुलिस पर बोल दिया हमला

थानाध्यक्ष नीरज पंवार मंगलवार शाम चार बजे महिला पुलिसकर्मियों के साथ गांव पहुंचे। ससुराल वाले पुलिस के सामने ही लड़की के माता-पिता से झगड़ा करने लगे। पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो ससुराल वालों ने लाठी-डंडाें से हमला बोल दिया। इसमें थानाध्यक्ष नीरज पंवार और महिला आरक्षी पूनम घायल हो गईं। पुलिस टीम ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

एसीपी अमरदीप लाल ने बताया कि डौकी की महिला की शिकायत पर पुलिस विप्रावली गांव पहुंची थी। वहां आरोपितों ने पुलिस के साथ अभद्रता एवं मारपीट की है।तीन आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह पढ़ें:

आगरा: टीचर पूछते हैं रात में क्या पहनती हो? स्टूडेंट्स ने SDM को बताई आपबीती

कॉलेज में दलित छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित, कई दिनों तक मामले को दबाए रही पुलिस

एंटी करप्शन की टीम ने लखनऊ सदर तहसील के घूसखोर लेखपाल को दबोचा