आज से दोबारा शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

आज से दोबारा शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

आज से दोबारा शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

आज से दोबारा शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

विधानसभा की एडहॉक कमेटियां बजट पर पेश करेंगी रिपोर्ट

चंडीगढ़, 13 मार्च। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्रवाई सोमवार को पांच दिन के रिसेस के बाद फिर शुरू होगी। आठ मार्च को वित्त मंत्री होने के नाते सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा-जेजेपी गठबंधन सरकार का वार्षिक बजट पेश किया था। 1 करोड़ 77 रुपये से अधिक के इस बजट के बाद पांच दिन के लिए विधानसभा का रिसेस किया गया था। इस दौरान स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायकों की आठ एडहॉक कमेटियों का गठन किया।
इन कमेटियों ने इस अवधि में विभागार बजट पर मंथन किया। अब ये कमेटियां विधानसभा में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। दरअसल, पहली बार हरियाणा ने पार्लियामेंट की तर्ज पर बजट के बाद रिसेस करके कमेटियों को बजट सौंपा है। कमेटियों को ये अधिकार दिए हैं कि वे बजट की कमी-पेशी को दूर करके सरकार को सुझाव दे सकती हैं। कमेटियों को कहा गया था कि वे विभागवार व योजनावार बजट को लेकर अपनी सुझाव दें ताकि सरकार को अगर सही लगे तो उसमें बदलाव किया जा सके।
सोमवार को दोपहर दो बजे से बजट सत्र की कार्रवाई शुरू होगी। प्रश्नकाल के बाद बजट एक घंटे का शून्यकाल भी संभव है। कई मुद्दों पर विपक्षी दलों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिए हुए हैं। सोमवार को ही बजट पर चर्चा और बहस की शुरूआत होगी। 14 से 16 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी। इसके बाद 17 व 18 मार्च को होली के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। 19 मार्च को शनिवार व 20 को रविवार की छुट्टी रहेगी। 21 मार्च को मुख्यमंत्री बजट पर उठाए गए सवालों के जवाब देंगे और बजट पास करवाया जाएगा।
अभी तक तय शैड्यूल के हिसाब से बजट सत्र 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सरकार विधानसभा में कई विधेयक भी पेश करेगी। जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ विधेयक सदन में टेबल किया जा चुका है। कांग्रेस इस विधेयक का विरोध कर रही है। माना जा रहा है कि सरकार जब इस बिल को पास करवाने का प्रस्ताव सदन में लाएगी तो इस पर फिर हंगामा होगा।