12 अक्टूबर रविवार को शुरू होगा प्रेम प्रकाश मंदिर कैंप का वार्षिकोत्सव

12 अक्टूबर रविवार को शुरू होगा प्रेम प्रकाश मंदिर कैंप का वार्षिकोत्सव

Prem Prakash Mandir Camp

Prem Prakash Mandir Camp

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Prem Prakash Mandir Camp: जवाहर नगर कैंप पलवल स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर का वार्षिकोत्सव 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस उत्सव का आयोजन लगभग पिछले 50 सालों से निरंतर किया जा रहा है। मंदिर की तरफ से अशोक सरदाना ने जानकारी दी है कि वार्षिक महोत्सव में कल रविवार दोपहर करीब दो बजे श्री प्रेमप्रकाश मण्डलाध्यक्ष सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज का पलवल आगमन होगा और उन्हे गाजे बाजे के साथ श्रद्वालुगण स्वामी सर्वानन्द चौक से मंदिर तक लेकर आएंगे। महोत्सव के तीनो दिन रात्री 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटे सत्संग होगा और तीनो दिन सुबह के समय हवन यज्ञ किया जाएगा। श्री सरदाना ने बताया कि महोत्सव के समापन पर 14 अक्टूबर को दोपहर विशाल भण्डारा का भी आयोजन किया जाएगा।