जिला कुल्लू की ब्रह्मगंगा नदी में बाढ़ से हुई भयंकर तबाही, ब्रह्मगंगा में बाढ़ आने से पार्वती नदी में उफान आ गया; मणिकर्ण बाजार व गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा
- By Arun --
- Tuesday, 25 Jul, 2023

Terrible devastation caused by floods in the Brahmaganga river of district Kullu, Parvati river swel
कुल्लू:जिला कुल्लू की ब्रह्मगंगा नदी में बाढ़ से भयंकर तबाही हुई है। ब्रह्मगंगा में बाढ़ आने से पार्वती नदी में उफान आ गया है, जिस कारण मणिकर्ण बाजार व गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
मणिकर्ण बाजार के लोगों ने सुबह तीन बजे अपने घर छोड़ दिए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। ब्रह्मगंगा में सुरेंद्र राणा का मकान बहने की सूचना है। इसके वहां बने 4 खोखों में नेपाली रह रहे थे। उन्होंने भाग कर जान बचाई दहै। बता दें कि पिछले साल भी यहां बाढ़ से भारी नुकसान हो गया था।