साउथ एक्ट्रेस हेमा गिरफ्तार, CCB ने जब्‍त किए 5 तरह के ड्रग्स, रेव पार्टी में मौजूद 103 मेहमान जांच के घेरे में
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

साउथ एक्ट्रेस हेमा गिरफ्तार, CCB ने जब्‍त किए 5 तरह के ड्रग्स, रेव पार्टी में मौजूद 103 मेहमान जांच के घेरे में

South Actress Hema Arrested

South Actress Hema Arrested

बेंगलुरु। South Actress Hema Arrested: रेव पार्टी मामले की जांच कर रही केंद्रीय क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने सोमवार को पूछताछ के बाद तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हेमा को गिरफ्तार कर लिया। गत 19 मई को इलेक्ट्रॉनिक सिटी के निकट फार्म हाउस पर रेव पार्टी का आयोजन किया गया था।

बुर्का पहनकर अधिकारियों के सामने हुईं पेश

सीसीबी ने सोमवार को हेमा को अपने कार्यालय बुलाया था। वह अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर सीसीबी के अधिकारियों के सामने पेश हुईं। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गत दिनों जन्मदिन पार्टी के बहाने से रेव पार्टी का आयोजन किया गया था और पार्टी में शामिल होने के लिए अधिकांश लोग पड़ोसी राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आए थे।

86 लोगों ने लिए थे ड्रग्स

सीसीबी ने पुख्ता सूचना पर रेव पार्टी में छापा मारा था और यहां से कोकेन, एमडीएमए समेत काफी ड्रग्स बरामद किए थे। मामले की जांच के तहत सीसीबी ने पार्टी में मौजूद 103 लोगों के ब्लड सैंपल परीक्षण के लिए भेजे थे। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि अभिनेत्री हेमा समेत 86 लोगों ने ड्रग्स लिए थे।