साउथ एक्ट्रेस हेमा गिरफ्तार, CCB ने जब्‍त किए 5 तरह के ड्रग्स, रेव पार्टी में मौजूद 103 मेहमान जांच के घेरे में
BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

साउथ एक्ट्रेस हेमा गिरफ्तार, CCB ने जब्‍त किए 5 तरह के ड्रग्स, रेव पार्टी में मौजूद 103 मेहमान जांच के घेरे में

South Actress Hema Arrested

South Actress Hema Arrested

बेंगलुरु। South Actress Hema Arrested: रेव पार्टी मामले की जांच कर रही केंद्रीय क्राइम ब्रांच (सीसीबी) ने सोमवार को पूछताछ के बाद तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हेमा को गिरफ्तार कर लिया। गत 19 मई को इलेक्ट्रॉनिक सिटी के निकट फार्म हाउस पर रेव पार्टी का आयोजन किया गया था।

बुर्का पहनकर अधिकारियों के सामने हुईं पेश

सीसीबी ने सोमवार को हेमा को अपने कार्यालय बुलाया था। वह अपनी पहचान छिपाने के लिए बुर्का पहनकर सीसीबी के अधिकारियों के सामने पेश हुईं। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गत दिनों जन्मदिन पार्टी के बहाने से रेव पार्टी का आयोजन किया गया था और पार्टी में शामिल होने के लिए अधिकांश लोग पड़ोसी राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आए थे।

86 लोगों ने लिए थे ड्रग्स

सीसीबी ने पुख्ता सूचना पर रेव पार्टी में छापा मारा था और यहां से कोकेन, एमडीएमए समेत काफी ड्रग्स बरामद किए थे। मामले की जांच के तहत सीसीबी ने पार्टी में मौजूद 103 लोगों के ब्लड सैंपल परीक्षण के लिए भेजे थे। जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि अभिनेत्री हेमा समेत 86 लोगों ने ड्रग्स लिए थे।