President of Himachal Pradesh State Unit of Bharatiya Janata Party Suresh Kumar kashyap reacted on DA increase announcement

कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा पर बोले सुरेश कश्यप-कांग्रेस ने डीए से ज्यादा इनकम टैक्स बढ़ाया

BJP MP Suresh Kumar kashyap reacted on DA increase announcement

President of Himachal Pradesh State Unit of Bharatiya Janata Party Suresh Kumar kashyap reacted on D

हिमाचल प्रदेश में हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कर्मचारियों को डीए यानी महंगाई भत्ता 31 से से बढ़ाकर 34 प्रतिशत करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा को भाजपा ने ऊंट के मुंह जीरा करार दिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पहले इनकम टैक्स व डीजल के दामों को बढ़ाकर प्रदेश की जनता पर बोझ डाला है। सरकार ने तीन प्रतिशत डीए कर्मचारियों को देने की बात कही हैं। सरकार ने जितना डीए बढ़ाया हैं, उससे कहीं ज्यादा तो महंगाइ बढ़़ाई है।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पहले दो लाख 31000 महिलाओं को यह राशि दी जा रही थी, जो पहले से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में थी, वही अब सिर्फ 9000 महिलाएं इसमें और जोड़ी जा रही है। कांग्रेस सरकार दावा कर रही है कि ओपीएस बहाल कर दी गई है। अगर ओपीएस बहाल की गई हैं तो फिर कमियों के खाते से एनपीएस का पैसा क्यों कट रहा हैं और ओपीएस का पैसा क्यों नहीं मिल रहा है।

दफ्तर बंद कर छीना जनता का हक

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पूर्व मेंं भाजपा सरकार ने दूरदराज के क्षेत्रों को राहत प्रदान करने के लिए कई कार्यालय खोले थे। जनता की डिमंाड पर ही ये सभी दफ्तर खोले गए थे, इनके लिए वित्तीय प्रावधान भी किया गया था। कांग्रेस अपनी गारंटियों को पूरा करने के लिए इन दफ्तरों को ही बंद कर दिया है और जनता से उनका हक छीना गया है। जनता कांग्रेस को इसका जवाब जरूर देगी।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/insulin-pump-introduced-for-type-a-diabetes

https://www.arthparkash.com/bjp-this-time-giving-tough-competition-to-congress-in-shimla-mc-elections-2023

https://www.arthparkash.com/fire-near-shimla-advance-study-center