Supreme Court Slams Ekta Kapoor Over XXX Web Series

'XXX' पर फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की जमकर खिंचाई, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- दिखाना क्या चाह रहीं आप, युवाओं के दिमाग दूषित कर रहीं

Supreme Court Slams Ekta Kapoor Over XXX Web Series

Supreme Court Slams Ekta Kapoor Over XXX Web Series

Supreme Court Slams Ekta Kapoor Over XXX Web Series : नामी फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) की मुश्किलें अब और बढ़ सकती हैं| दरअसल, वेब सीरीज XXX के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने भी एकता कपूर पर भारी नाराजगी जताई है| सुप्रीम कोर्ट ने तो यहां तक कह डाला कि अगर आपकी तरफ से ऐसी कोई याचिका फिर से आई है तो इसके जुर्माना वसूल किया जाएगा|

सेक्स के बाद पार्टनर का 'कत्ल' कर देती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप

दरअसल, फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कुछ समय पहले डिजिटल प्लेटफार्म पर वेब सीरीज XXX को लॉन्च किया था| जिसके बाद बिहार के बेगूसराय में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई| शिकायत में कहा गया कि इस वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नियों को लेकर शर्मनाक और आपत्तिजनक कंटेंट दिखाया गया है| जिससे रियल लाइफ सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाएं आहत हो रहीं हैं|

बतादें कि, इस शिकायत पर बिहार की बेगूसराय की स्थानीय अदालत ने सुनवाई की थी और सुनवाई में एकता कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था| जिसके बाद एकता कपूर की ओर से राहत के लिए बिहार हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। लेकिन यहां हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई आगे नहीं बढ़ाई| जिसके बाद बीच में ही एकता कपूर इस पूरे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट आ पहुंची और यहां याचिका दायर की| लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी जमकर खिंचाई कर दी| सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर तो एकता को फटकार लगाई ही साथ ही सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करने पर भी नाराजगी जाहिर की।

आप युवाओं के दिमाग दूषित कर रहीं- सुप्रीम कोर्ट

वेब सीरीज XXX को लेकर जारी गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की याचिका पर सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा- ''क्या हो रहा है.. दिखाना क्या चाह रहीं हैं आप| ध्यान रखें कि आप इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं| यह सभी के लिए उपलब्ध है क्योंकि ओटीटी कंटेंट सभी के लिए है| कहीं से भी किसी के द्वारा भी देखा जा सकता है। एकता कपूर आप युवाओं को गलत विकल्प दे रही हैं।

सिर्फ महंगे वकीलों की आवाज नहीं सुनता सुप्रीम कोर्ट

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के सामने जब एकता कपूर के वकील ने फिर से अपनी दलीलें दीं तो कोर्ट ने भी एक बार फिर सख्त टिप्पणी की| सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सिर्फ महंगे वकीलों की आवाज सुनने के लिए कोर्ट नहीं है... इसलिए यह अच्छी तरह से समझ लिया जाए कि सुप्रीम कोर्ट इसके लिए सुनवाई नहीं करता कि आपके पास अच्छे वकील हैं| सुप्रीम कोर्ट सबकी आवाज सुनता है| यह कोर्ट उनके लिए भी है जिनके पास आवाज है और ये कोर्ट उन लोगों के लिए भी है जिनके पास आवाज नहीं है| जिनकी आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है।

2020 में दर्ज हुई थी शिकायत

बता दें कि एकता कपूर के खिलाफ बिहार के बेगूसराय में एक पूर्व सैनिक शंभू कुमार ने 2020 शिकायत दर्ज कराई थी। कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा था कि OTT प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी की वेब सीरीज XXX सैनिकों की पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं। सीरीज में दिखाया गया कि सेना के जवान जब ड्यूटी पर रहते हैं, तब उनकी पत्नी घरों में गैर मर्द के साथ अवैध संबंध बनाती हैं। इससे सैनिकों के परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं।