Kaithal Police Taking Action: कैथल में नशीली गोलियों की सप्लाई का भंडाफोड़: तीन आरोपी गिरफ्तार, पहले पकड़े गए आरोपी से हुआ खुलासा

कैथल में नशीली गोलियों की सप्लाई का भंडाफोड़: तीन आरोपी गिरफ्तार, पहले पकड़े गए आरोपी से हुआ खुलासा

Kaithal arrest

Supply of narcotic pills busted in Kaithal: Three accused arrested,

कैथल पुलिस ने नशीली गोलियों की सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अर्जुन नगर कैथल निवासी जसमेर, कुचराना कलां जिला जींद निवासी गोपाल किशन और दशमेश कॉलोनी निवासी प्रगट सिंह शामिल हैं।

यह कार्रवाई तीन दिन पहले पकड़े गए आरोपी विक्रम की पूछताछ के बाद की गई। विक्रम को पुलिस ने 23,600 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि विक्रम ने कुछ गोलियां जसमेर से और कुछ साहिल से खरीदी थीं। साहिल को पहले ही सीआईए-1 पुलिस एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

जांच में सामने आया कि जसमेर ने गोलियां गोपाल किशन से खरीदी थीं। गोपाल ने यह दवाइयां प्रगट सिंह से प्राप्त की थीं। पुलिस ने तीनों आरोपियों से क्रमशः 5,500 रुपए, 4,500 रुपए और 5,000 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि पुलिस नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने लोगों से नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।