Super NDA Exam: प्रदेश के सभी जिलों में 15 अक्टूबर को होगी सुपर एनडीए परीक्षा
Super NDA Exam
चंडीगढ़ ,10 अक्टूबर। Super NDA Exam: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘सुपर एनडीए’ में प्रवेश के लिए लेवल-1 परीक्षा का शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सुपर एनडीए लेवल-1 की परीक्षा 15 अक्टूबर 2022 को दो चरणों मे होगी,जिसमे पहला पेपर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और दूसरा पेपर 2 बजे से 4 बजे तक होगा।
विभाग की ओर से सुपर एनडीए के लिए कुल 100 छात्रों का चयन किया जाएगा जिसमे 75 लडक़े और 25 लड़कियां एनडीए के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन और ऑफ़लाइन फ्री कोचिंग दी जाएगी। कुल 6 हजार छात्रों ने सुपर एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिनमें 3600 बच्चे आवेदन के योग्य पाए गए। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी गई है और परीक्षा प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट के शील्ड पैकेट भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं ताकि समय पर परीक्षा कराई जा सके। उन्होंने बताया कि जिन 22 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है उन स्कूलों के मुखिया को ही परीक्षा केंद्र अधीक्षक बनाया गया है।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए उन्ही विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक ,अध्यापिकाओं की बतौर निरीक्षक ड्यूटी लगाई जाएगी। पर्यवेक्षक के तौर पर डीएसएस (जिला विज्ञान विशेषज्ञ ) और डीएमएस (जिला गणित विशेषज्ञ ) तैनात रहेंगे। जिले के छात्रों के साथ परीक्षा केंद्र और परीक्षा तिथि से सम्बंधित सभी तरह की सूचना डीएसएस और डीएमएस के माध्यम से दी जाएगी। सभी परीक्षार्थी अपना पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाकर ही परीक्षा केंद्र में दाखिल हो सकेंगे।