हिसार: अग्रोहा में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में बड़ी चोरी, 27.92 लाख रुपये ले उड़े चोर
- By Gaurav --
- Monday, 12 Jan, 2026
Hisar: Major theft at Sarva Haryana Gramin Bank in
हिसार | जिले के Agroha में स्थित Sarv Haryana Gramin Bank में बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बैंक की पीछे की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और स्ट्रॉन्ग रूम में रखी तिजोरी तक पहुंच गए। इसके बाद कटर से तिजोरी काटकर उसमें रखे 27 लाख 92 हजार रुपये निकाल लिए और आराम से फरार हो गए।
कैसे सामने आया मामला
शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार सुबह जब बैंक खुला, तो कर्मचारियों को बैंक के अंदर असामान्य स्थिति दिखाई दी। इसकी सूचना तुरंत बैंक मैनेजर को दी गई।
मैनेजर के मौके पर पहुंचने पर खुलासा हुआ कि चोर दीवार काटकर अंदर घुसे और तिजोरी से नकदी चोरी कर ले गए।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही Haryana Police को सूचना दी गई।
मौके पर Kishori Lal (डीएसपी, अग्रोहा) पहुंचे और जांच शुरू करवाई।
चोरी की गंभीरता को देखते हुए Sirsa से डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने आसपास के इलाके में सुराग तलाशे।
जांच के अहम बिंदु
-
पीछे की दीवार काटकर की गई सुनियोजित वारदात
-
स्ट्रॉन्ग रूम और तिजोरी को बनाया गया निशाना
-
बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
-
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही
हिसार के अग्रोहा में हुई यह बैंक चोरी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।