Market Committee Chairman Dr. Ganesh Dutt held a meeting with farmers and commission

मार्केट कमेटी चेयरमैन डा. गणेश दत्त ने अनाज मंडी में सुविधाओं को लेकर किसानों व आढ़तियों के साथ बैठक की

ec3

Market Committee Chairman Dr. Ganesh Dutt held a meeting with farmers and commission

 मार्केट कमेटी लाडवा के चेयरमैन डा. गणेश दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को कई गुना गति मिली है। सरकार बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग का उत्थान कर रही है, जिसमें व्यापारियों व किसानों में उत्साह नजर आ रहा है। 
    मार्केट कमेटी चेयरमेन डा. गणेश दत्त सोमवार को अनाज मंडी लाडवा में आढ़तियों व व्यापारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा व मंडी के विकास कार्यों को लेकर आढ़तियों से विस्तार से चर्चा की और कई कार्यों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तक पहुंचाने की जरुरत भी तय हुई। उन्होंने कहा कि व्यापारियों, किसानों सहित आम नागरिकों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। अनाज मंडी में बिजली, पानी व सफाई से संबंधित सभी कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। इसी कार्य में 3 करोड़ 50 लाख रुपए से नए सेट बनवाए जा रहे हैं। 
    चेयरमैन डा. गणेश दत्त ने बताया कि प्रदेश सरकार भावांतर योजना किसान सम्मान निधि योजना के द्वारा फसल भुगतान हो रहा है। इसके अलावा सरकार ने नकली दावों पर भी शिकंजा कैसा है। बैठक के दौरान किसानों ने आदत के भुगतान को जल्द से जल्द देने की मांग की। इस मौके पर अनाज मंडी प्रधान राजीव आर्य, रमेश बंसल, अजय सिंगल, विनोद शर्मा, बलविंदर सिंह, रामधारी, बलिंदर सिंह सहित अन्य आढ़ती व व्यापारी मौजूद रहे।