उत्तर प्रदेश के गांवों में अगले 5 सालों में लगेंगे 15 लाख नए लघु उद्योग, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर योगी सरकार का मेगा प्लान

Yogi government's mega plan for the Rural Economy

Yogi government's mega plan for the Rural Economy

Yogi government's mega plan for the Rural Economy: योगी सरकार ने अगले पांच साल में गांवों में 15 लाख उद्यम स्थापित करने की योजना बनाई है। इससे तकरीबन एक करोड़ उद्यमी तैयार होंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के जरिए स्वयं सहायता समूहों को उद्यमिता से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार से जोड़ने की योजना बनाई गई है। प्रत्येक स्वयं सहायता समूह से कम से कम एक सदस्य या समूह को उद्यम के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा।

योगी सरकार का मानना है कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इन्हें वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण, विपणन सुविधा और तकनीकी सहयोग प्रदान कर स्वरोजगार को मजबूती दी जाएगी। इससे ग्रामीण युवाओं और महिलाओं का पलायन भी रुकेगा और गांवों में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

ग्रामीण महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश की 14 ‘लखपति दीदियों’ को इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उद्यम स्थापित कर सालाना लाखों रुपये की आय अर्जित कर रही हैं और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं।

प्रदेश सरकार का कहना है कि ‘लखपति दीदी’ जैसी सफल महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने से अन्य ग्रामीण महिलाएं भी आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आएंगी। यह योजना न केवल रोजगार बढ़ाने में सहायक होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

वीबी-जी-राम-जी पर भाजपा की प्रदेश कार्यशाला कल

विकसित भारत जी-राम-जी पर मंगलवार को भाजपा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रदेश कार्यशाला आयोजित करेगी। इसमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू व हरियाणा के पूर्व मंत्री ओपी धनखड़ शामिल होंगे। विपक्ष जहां इस योजना के खिलाफ लामबंद है तो भाजपा उसे कोई मौका नहीं देना चाहती है। कार्यशाला में भाजपा के सभी विधायकों-सांसदों के अलावा प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी व संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक भी इसमें शामिल होंगे।