उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज सेक्शन का निरीक्षण

Inspection of the Pathankot-Jogindernagar Narrow Gauge Section

Inspection of the Pathankot-Jogindernagar Narrow Gauge Section

जम्मू 12 जनवरी 2026, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री अशोक कुमार वर्मा ने आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को सबसे पहले जम्मू मंडल के पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया । इस दौरान जम्मू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री विवेक कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।जिसमें उन्होंने सबसे पहले पठानकोट रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर कार्यालय, बुकिंग, रिटायरिंग रूम व स्टेशन पर चल रहे, पुनर्विकास कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया। साथ पुनर्विकास कार्यों में संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए।  इसके बाद महाप्रबंधक ने पठानकोट-जोगिंदरनगर नैरो गेज (762 मिमी) रेलवे लाइन के महत्वपूर्ण खंड के मुख्य रेलवे स्टेशन जिसमें नूरपुर रोड, तलारा, जवांवाला शहर का भी विस्तृत निरीक्षण किया, जिसका उद्देश्य सुरक्षा मानकों की समीक्षा करना, यात्री सुविधाओं का मूल्यांकन करना और इस ऐतिहासिक मार्ग के आधुनिकीकरण की संभावनाओं का पता लगाना था ।
महाप्रबंधक ने नैरों गेज सेक्शन में आने वाले ट्रैक, पुलों, स्टेशनों और सिग्नलिंग प्रणालियों का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की और लाइन के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर विस्तृत जानकारी ली। 
अपने निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक, श्री अशोक कुमार वर्मा ने नैरो गेज के रेल चक्की ब्रिज का भी निरीक्षण किया, जो वर्तमान में मरम्मत कार्य के अंतर्गत चल रहा है। इस ब्रिज के मरम्मत कार्य को जल्दी से पूर्ण करने, हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । महाप्रबंधक ने ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा जांच पर विशेष जोर दिया, विशेष रूप से पहाड़ी इलाकों में.
यात्री सुविधाएं, स्टेशनों पर स्वच्छता, प्रतीक्षालय, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाओं की समीक्षा की गई।