हाउसिंग बोर्ड ने सेक्टर-56 में खाली करवाए 10 मकान, देखें अब कहां होगी कार्रवाई

Housing Board evacuated 10 houses in Sector 56

Housing Board evacuated 10 houses in Sector 56

Housing Board evacuated 10 houses in Sector 56- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) ने सोमवार को सेक्टर-56 स्थित स्मॉल फ्लैट्स में बकाया राशि न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बेदखली अभियान चलाया। यह कार्रवाई उन आवास इकाइयों पर की गई, जिनका आवंटन लंबे समय से देय राशि जमा न होने के कारण रद्द किया जा चुका था और जिन पर अनधिकृत कब्जा था।

हाउसिंग बोर्ड की टीम ने अभियान के दौरान कुल 10 आवास इकाइयों को सफलतापूर्वक खाली कराया। अधिकारियों के अनुसार, नियमों के तहत ऐसे मामलों में बकाया राशि की वसूली भू-राजस्व के बकाये की तरह की जाएगी, ताकि सरकारी धन की वसूली सुनिश्चित हो सके।

सीएचबी ने सभी आवंटियों और लाइसेंसधारकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने बकाया भुगतान जमा करें, अन्यथा आवंटन रद्द होने के साथ-साथ बेदखली की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।