Arvind Kejriwal Arrest- 28 मार्च को कोर्ट में केजरीवाल का बड़ा खुलासा; पत्नी सुनीता ने दी जानकारी
BREAKING
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर

28 मार्च को कोर्ट में केजरीवाल का बड़ा खुलासा; शराब घोटाले का पैसा कहां है? पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा- सबूत भी देंगे

Sunita Kejriwal On Arvind Kejriwal Arrest News Update

Sunita Kejriwal On Arvind Kejriwal Arrest News Update

Arvind Kejriwal Arrest News: शराब घोटाले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में हैं। कल केजरीवाल की रिमांड खत्म हो रही है। ऐसे में उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन केजरीवाल की पेशी से पहले उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बड़ा बयान जारी किया है। सुनीता केजरीवाल का कहना है कि, शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज़्यादा छापेमारी कीं लेकिन अभी तक किसी भी छापेमारी में ईडी को एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ। तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां है? इसे लेकर अब अरविंद केजरीवाल 28 मार्च को कोर्ट में पूरे देश के सामने खुलासा करेंगे। वे इसका सबूत भी देंगे।

दरअसल, केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सुनीता केजरीवाल ने बुधवार दोपहर दूसरी बार लाइव आईं। सुनील केजरीवाल ने कहा- कल शाम मैं जेल में अरविंद केजरीवाल से मिलने गई, उन्हें डाइबीटीज़ है, शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहा, लेकिन उनका निश्चय दृढ़ है। सुनील केजरीवाल ने आगे कहा- दो दिन पहले दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को उन्होंने एक पत्र लिखा था, कि दिल्ली वासियों की सीवर और पानी की समस्याओं का समाधान किया जाए। क्या गलत किया? इस बात पर भी केंद्र सरकार ने आप के CM पर केस कर दिया। क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं? क्या ये चाहते हैं लोग समस्याओं से जूझते रहें? अरविंद केजरीवाल इस बात से बहुत परेशान हैं।

सुनील केजरीवाल ने आगे कहा- अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा है कि इस शराब घोटाले की जांच में ED ने पिछले दो साल में 250 से ज़्यादा छापेमारी की लेकिन अभी तक किसी भी छापेमारी में एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ। तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहाँ है ? अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि इसका खुलासा वे 28 मार्च को अदालत में करेंगे। वे इसका सबूत भी देंगे।

केजरीवाल ने कहा- मेरी आत्मा बाहर लोगों के बीच

सुनील केजरीवाल ने आगे कहा- अरविंद केजरीवाल बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं। उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना। उन्होंने कहा है, मेरा शरीर जेल में है, लेकिन आत्मा लोगों के बीच है। लोग आंखें बंद करें तो उन्हें अपने आस पास ही महसूस करेंगे।

शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल

ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामला में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इससे पहले ईडी ने सीएम हाउस पहुंचकर छानबीन और लगभग दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताक्ष की थी। वहीं केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद अगले दिन ईडी ने उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट पेश किया। जहां कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था। ईडी अब रिमांड पर केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। ज्ञात रहे कि, इस मामले में केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संचार प्रभारी विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों तिहाड़ जेल में बंद हैं।