'बॉलीवुड में सब ड्रग्स नहीं लेते' CM योगी के सामने छलका सुनील शेट्टी का दर्द
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

'बॉलीवुड में सब ड्रग्स नहीं लेते' CM योगी के सामने छलका सुनील शेट्टी का दर्द

Suniel Shetty Boycott Bollywood

Suniel Shetty Boycott Bollywood

Suniel Shetty Boycott Bollywood: हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई का दौरा किया। इस दौरान एक मीटिंग(Meeting) हुई जहां योगी आदित्यनाथ से मिलने बॉलीवुड(Bollywood) की जानी- मानी हस्तियां मौजूद रही। ऐसे में इस मीटिंग के दौरान कई ज़रूरी बातें हुई, कई लोगों ने अपनी परेशानियों(troubles) और चिंताओं(concerns) का ज़िक्र किया। इसी बीच अब खबर आई है कि बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी भी इस दौरान योगी आदित्यनाथ से मिले थे। 

यह पढ़ें: चलती ट्रेन के गेट पर लटके हुए थे एक्टर सोनू सूद, VIDEO; देखें अब रेलवे ने क्या किया?

इतना ही नहीं एक्टर ने UP के CM से मदद की गुहार भी लगाई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्मी सिटी को लेकर योगी आदित्यनाथ मुंबई आए। इस दौरान उन्होंने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कई बिजनेसमैन से बातचीत की। इसके अलावा फिल्म इंडस्ट्री के तमाम महान कलाकारों ने भी योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस खास मौके पर सुनील शेट्टी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड बायकॉट ट्रेंड को लेकर अपनी राय रखी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सुनील शेट्टी ने योगी आदित्यनाथ से कहा, '99% बॉलीवुड ड्रग्स नहीं लेता है। वो सिर्फ कड़ी मेहनत कर, लोगों तक अपना काम पहुंचाते हैं। इसलिए जरूरी है कि बॉलीवुड बायकॉट टैग को हटाया जाए, ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी इमेज को सुधारा जा सके।' 

यह पढ़ें: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का आज है जन्मदिन, Shah Rukh Khan ने भी विश करते हुए शेयर किया 'पठान' फिल्म का पोस्टर 

एक्टर ने कहा, 'न ही हम सब बुरे काम करते हैं, न ही हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते हैं। इंडस्ट्री के 99% लोग अच्छे हैं। टोकरी में एक सड़ा हुआ सेब हो सकता है लेकिन हम सभी ऐसे नहीं हैं। हमारी कहानियां और संगीत दुनिया से जुड़ा हुआ है। इसलिए इस कलंक को दूर करने की जरूरत है।'

अपनी बात कहते हुए सुनील शेट्टी योगी से ये गुहार लगाई कि, 'इंडस्ट्री के खिलाफ चल रहे बायकॉट ट्रेंड को रोकना चाहिए। इससे इंडस्ट्री को भारी नुकसान हो रहा है। मेरा आपसे अनुरोध की आप इस पर चर्चा करें और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले को लेकर बातचीत करें। इससे बहुत फर्क देखने को मिलेगा। अब फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस विरोध की भावना को रोकना बेहद जरूरी हो गया है।'