Bollywood Star Sunil Shetty: बेशक मैं साउथ की फिल्मों में काम करता हूँ पर मुंबई मेरी कर्मभूमि है

Bollywood Star Sunil Shetty: बेशक मैं साउथ की फिल्मों में काम करता हूँ पर मुंबई मेरी कर्मभूमि है

 Inauguration of N.K Studio

Sunil Shetty visit in Chandigarh for Inauguration of N.K Studio

अर्थ प्रकाश : करमजीत परवाना
चंडीगढ़: बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) वीरवार को नॉर्थ रीजन के पहला अत्याधुनिक शूटिंग स्टूडियो तैयार- N.K Studio का उद्घाटन के दौरान विशेष रूप चंडीगढ़ पहुंचे थे। करीब 4 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला एन के स्टूडियो चंडीगढ़ के पास स्थित है और मोहाली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है। उनके साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं भी साउथ की फिल्मों में काम करता हूं, लेकिन मेरी कर्मभूमि मुंबई है, इसलिए मुझे मुंबईकर कहा जाता है। साउथ वर्सेज बॉलीवुड का सीन सोशल मीडिया पर बनाया गया है। सभी भारतीय हैं जैसे अगर डिजिटल प्लेटफॉर्म को देखा जाए तो वहां भाषा नहीं, बल्कि Content Matter करता है। सच्चाई ये है कि ऑडियंस फैसला ले रही है कि उसे क्या देखना है और क्या नहीं।' यह कहना है। 

29 से अधिक सेट है स्टूडियो में 
इस एन के स्टूडियोज (N.K Studio) की M.D नैना कुकरेजा ने बताया कि एन के स्टूडियो में ग्यारह मेकअप रूम, एक पीसीआर रूम, वार्डरोब रूम, प्रोडक्शन टीम रूम, डायरेक्टर रूम और कैट वॉक के साथ 120 x 70 फीट आकार का पूरी तरह से एयर-कंडीशनर शूटिंग फ्लोर है। इसमें 29 से अधिक सेट बनाए गए हैं, जिनमें पुलिस स्टेशन, अस्पताल, स्कूल, ऑफिस और कॉर्पोरेट ऑफिस जैसे फ्रंट फेस हैं, इसके अलावा स्ट्रीट मार्केट के लिए एक अलग विशाल जगह बनाई गई है। इसमें एक कैफे भी है जिसमें एक कैंटीन, एक आउटडोर कैफे, एक विशाल किचन और एक रूफटॉप रेस्टोरेंट भी है। इसके साथ ही स्टूडियो में विक्टोरियन दौर की भी लोकेशन मौजूद हैं।