पड़ गई दरार: सुनील जाखड़ ने Congress को Good Luck कहा, पढ़िए यह पूरी खबर

पड़ गई दरार: सुनील जाखड़ ने Congress को Good Luck कहा, पढ़िए यह पूरी खबर

Sunil Jakhar said good luck to Congress

Sunil Jakhar News

Sunil Jakhar News : पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का रुख कांग्रेस पर बिफर गया है| जाखड़ की कांग्रेस पर तंज रुपी बयानबाजी और तेज हो गई है| उधर, जब आज दिल्ली में कांग्रेस अनुशासन कमेटी की मीटिंग में सुनील जाखड़ को दो साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला लिया गया तो इसके बाद अब जाखड़ का बड़ा बयान सामने आया है| हालांकि, जाखड़ के सस्पेंशन पर आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ही लेना है|

जाखड़ ने Congress को Good Luck कहा....

फिलहाल, नाराज सुनील जाखड़ ने Congress को Good Luck कह दिया है| जाखड़ का बयान कांग्रेस के प्रति उनकी नाराजगी साफ व्यक्त कर रहा है| इसके अलावा इस बयान से उनके कांग्रेस छोड़ देने के आसार भी खूब नजर आ रहे हैं| आपको बतादें कि, सुनील जाखड़ कांग्रेस के काफी पुराने नेता हैं| जाखड़ की गिनती वरिष्ठ और काफी सुलझे हुए नेताओं में होती है|

बतादें कि, इससे कुछ देर पहले जाखड़ ने शायराना अंदाज में एक ट्वीट किया था| जिसमें उन्होंने लिखा- ''आज, सर कलम होंगे उनके, जिनमें अभी ज़मीर बाकी है!'' जाखड़ के इसप्रकार के ट्वीट को हाईकमान पर तंज के रूप में देखा गया|

मामला कहां से यहां तक पहुंचा...

दरअसल, सुनील जाखड़ के तेवर उस वक्त से ज्यादा गर्म हो गए हैं जबसे कांग्रेस हाईकमान की तरफ से उन्हें पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी पर दिए गए बयान के संबंध में नोटिस जारी किया गया है| और जाखड़ को यह बात चुभ गई है| जहां यही कारण है कि सुनील जाखड़ ने नोटिस का जवाब तक कांग्रेस हाईकमान को नहीं भेजा था| जिसके बाद इसी अनुशासनहीनता को लेकर दिल्ली में कांग्रेस अनुशासन कमेटी की मीटिंग की और जाखड़ को पार्टी से दो साल के लिए सस्पेंड करने की सिफारिश कर दी|

सक्रिय राजनीति से पहले ही किनारा...

ध्यान रहे कि, सुनील जाखड़ सक्रिय राजनीति से पहले ही किनारा कर चुके हैं| पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि वह अब सक्रिय राजनीति नहीं करेंगे| जाखड़ ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया था|