एशियाई पैरा खेलों में सुमित अंतिल ने रचा इतिहास, ऐसे तोड़ा जेवलिन में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

एशियाई पैरा खेलों में सुमित अंतिल ने रचा इतिहास, ऐसे तोड़ा जेवलिन में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

Asian Para Games 2023

Asian Para Games 2023

Asian Para Games: एशियाई पैरा खेल में भारत का दबदवा जारी है। भारत के दिग्गज एथलीट सुमित अंतिल ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत लिया है। सुमित अंतिल और पुष्पेंद्र सिंह ने चौथे एशियन पैरा गेम्स के तीसरे दिन पुरुष जैवलिन थ्रो- एफ 64 के फाइनल में बेहतरीन शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। सुमित अंतिल ने 73.29 मीटर के थ्रो के साथ एशियन पैरा गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

तीसरे स्थान पर भी रहा भारतीय

सुमित अंतिल ने दिन के अपने तीसरे प्रयास में इस मार्क पर पहुंचने में कामयाब रहे। जेवलिन थ्रो में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के अरचचिगे समित रहे, उन्होंने ने 62.42 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, पुष्पेंद्र सिंह ने 62.06 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे, उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस तरह भारत ने एशियन पैरा गेम्स में अभी तक कुल 36 मेडल जीत लिए हैं। इनमें से 10 गोल्ड, 12 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।

पहला दिन मिले थे 17 मेडल

एशियन पैरा खेल में सबसे अधिक मेडल जीतने की सूची में भारत पांचवें स्थान पर विराजमान है। भारत ने एशियन पैरा गेम्स की शुरुआत काफी शानदार रूप में किया था। भारत ने पहले ही दिन 6 गोल्‍ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित कुल 17 मेडल अपने नाम कर लिया था। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि एथलीट फिर से पहले दिन के फॉर्म में दिखेंगे और भारत को इस सीजन अधिक से अधिक मेडल दिलाएंगे।

मेडल का लगाएंगे शतक

एशियन पैरा खेल में इस सीजन भारत के कुल 303 एथलीट्स ने हिस्सा लिया है। इनमें 191 पुरुष और 113 महिला एथलीट शामिल है। भारत द्वारा भेजे गए यह सबसे बड़ा दल है। इससे पहले भारत ने साल 2018 में 190 एथलीट दल को एशियन पैरा गेम्स में हिस्सा लेने के लिए भेजा था। इस साल भारत ने कुल 72 मेडल अपने नाम किए थे। इनमें 15 गोल्ड शामिल थे। ऐसे में इस सीजन भारत ने जिस अंदाज में शुरुआत की है, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत का प्रदर्शन इस साल शानदार रहने वाला है।

यह पढ़ें:

एशियाई पैरा खेल : भारत ने 16 पदक झटके, तालिका में 5वें स्थान पर

भारत के महान पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी का 77 की उम्र हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

रिजल्ट पर नहीं, मेरा फोकस सिर्फ बेहतर प्रदर्शन पर है : कुलदीप यादव