STF encounter in Kurukshetra, two criminals shot:कुरुक्षेत्र में STF मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली: आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग के आरोपी पकड़े

कुरुक्षेत्र में STF मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली: आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग के आरोपी पकड़े

Chetnya

STF encounter in Kurukshetra, two criminals shot:

STF encounter in Kurukshetra, two criminals shot: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के पास प्रतापगढ़ गांव के लिंक रोड पर हुई। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये बदमाश 12 सितंबर को एक आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग के आरोपी थे।यह मुठभेड़ रात करीब 8 बजे हुई। STF करनाल और अंबाला की टीमें आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थीं। 

सूचना मिली कि दोनों बदमाश प्रतापगढ़ गांव के लिंक रोड पर मौजूद हैं। टीम के मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और पैदल भागने का प्रयास किया।STF के डीएसपी अमन कुमार ने बताया कि टीम ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने दोबारा फायरिंग की। इसके बाद STF ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों राजीव (19) और राहुल (19) के पैरों में गोली लगी। दोनों बदमाश कैथल के पीडल गांव के रहने वाले हैं। उन्हें तुरंत कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पकड़े गए इन बदमाशों ने 12 सितंबर को नए बस स्टैंड के पास चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर दिनदहाड़े चार राउंड फायरिंग की थी। उस समय सेंटर में करीब 150 बच्चे पढ़ रहे थे, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। वारदात के बाद आरोपी बिना नंबर की बाइक पर फरार हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि बदमाश पकड़े जाने के डर से वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की बाइक को शाहाबाद में गुमटी पुल के पास गन्ने के खेत में छोड़कर भागे थे। पुलिस ने बाद में इस बाइक को बरामद कर लिया, जिससे जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि ये बदमाश किस गैंग से जुड़े हैं। पूछताछ के बाद और जानकारी सामने आने की उम्मीद है।