‘जब तक पैर चलेंगे तब तक IPL खेलूंगा…’ विराट कोहली के जिगरी यार का बयान

‘जब तक पैर चलेंगे तब तक IPL खेलूंगा…’ विराट कोहली के जिगरी यार का बयान

Glenn Maxwell On IPL

Glenn Maxwell On IPL

Glenn Maxwell On IPL: ग्लेन मैक्सवेल ने इस बात को खुले शब्दों में बता दिया है कि वो अपने करियर के आखिर तक आईपीएल खेलना चाहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आईपीएल शायद आखिरी टूर्नामेंट होगा, जो वो खेलेंगे. जहां ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स आईपीएल से परहेज करते हैं, लेकिन मैक्सवेल को इससे इतना लगाव क्यों है? मैक्सवेल ने बताया कि आईपीएल से उन्हें क्रिकेटिंग करियर मे बहुत फायदा मिला है, जिसके चलते वो इंडियन प्रीमियर लीग को इतनी तवज्जो देते हैं. 

अपने एक इंटरव्यू में मैक्सवेल ने बताया, “आईपीएल शायद वो आखिरी टूर्नामेंट होगा, जो मैं खेलूंगा. मैं तब आईपीएल खेलना जारी रखूंगा, जब मैं चलने के काबिल भी नहीं बचूंगा.” बता दें कि आईपीएल से खासा लगाव रखने वाले ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी भी भारतीय मूल की हैं, जिनका नाम विनी रमन है. 

वहीं मैक्सवेल ने आईपीएल की अपनी ज़िंदगी में अहमियत बताते हुए कहा, “मैं हमेशा इसको लेकर बात करता हूं कि आईपीएल कितना शानदार टूर्नामेंट है. मैं जिन लोगों से मिला, जिन कोच का साथ मिला और जिन अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर्स के साथ कंघे से कंघा मिलाकर खेला, उससे मेरे करियर को बहुत फायदा पहुंचा. आप दो महीने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ रहते हैं, खेलते हैं और खेल पर बात करते हैं. इससे अच्छी सीख कहीं और नहीं मिल सकती है.”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हैं हिस्सा

गौरतलब है कि मैक्सवेल फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं. उन्हें आरसीबी की टीम ने 2021 में अपना हिस्सा बनाया था. बैंगलोर के लिए वे अब तक 42 मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 41 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 34.69 की औसत और 161.44 के स्ट्राइक रेट से 1214 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 2012 में आईपीएल डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स की ओर से किया था. मैक्सवेल अब तक टूर्नामेंट में कुल चार टीमों के लिए खेल चुके हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस शामिल है.

यह पढ़ें:

'मेरे किसी काम नहीं आओगे', इस खिलाड़ी पर बुरी तरह से भड़के सरफराज अहमद

अजब-गजब पाकिस्तान क्रिकेट, शादाब खान के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर; सोशल मीडिया पर उड़ा पीसीबी का मजाक

आईपीएल की अभूतपूर्व वृद्धि संभावित रूप से मीडिया अधिकारों का मूल्य 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ा सकती है : अरुण धूमल