निजी कम्पनी के स्टेट हेड पर लोहे की रॉड व डंडो से ताबड़तोड़ हमला।
BREAKING
नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली ट्रंप का बड़ा दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; बोले- PM मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया, ये ब्रेकिंग स्टोरी है, मैं खुश नहीं था अयोध्या में तैयार हुआ 'दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम', सीएम योगी करेंगे दीपोत्सव में उद्घाटन सास से अफेयर, अश्लील वीडियो, प्रॉपर्टी विवाद में दामाद की हत्या... बागपत के खौफनाक हत्याकांड में बड़ा खुलासा

निजी कम्पनी के स्टेट हेड पर लोहे की रॉड व डंडो से ताबड़तोड़ हमला।

निजी कम्पनी के स्टेट हेड पर लोहे की रॉड व डंडो से ताबड़तोड़ हमला।

निजी कम्पनी के स्टेट हेड पर लोहे की रॉड व डंडो से ताबड़तोड़ हमला।

कार को किया तहस-नहस, कार भगाकर बचाई जान।

पानीपत (संजीत चौधरी) :
थाना चांदनी बाग क्षेत्र के भीम गोडा चौक पर कार सवार युवक पर दो दर्जन युवकों ने लोहे की रॉड व डंडो से किया ताबड़तोड़ हमला। युवक की कार को किया तहस नहस। युवक ने गाड़ी भगाकर बचाई अपनी जान। जानकारी के मुताबिक इसराना का रहने वाला प्रवीण निजी कम्पनी में बतौर स्टेट हेड कार्यरत है। बीती रात वह किसी काम से भीमगोड़ा चौक पर गया हुआ था। जब वह अपनी कार में भीम गोडा चौक पर पहुंचा तो करीब दो दर्जन युवकों ने उस पर लोहे की रोडो व डंडो से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। जब तक प्रवीण को कुछ समझ आता तब तक प्रवीण की कार को भी तहस नहस कर दिया। प्रवीण ने तेज गति से अपनी कार को भगा लिया लेकिन हमलावरों ने उसका डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करके फिर से हमला बोल दिया जिससे उसे कंधे व कमर में गुम चोटें आई।
प्रवीण ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। प्रवीण ने बताया कि इसकी किसी से रंजिश नहीं है और वो हमलावरों को जानता तक नहीं।