चंडीगढ़, पुनीत सैनी l हरियाणा सरकार में खेल मंत्री व् अंतराष्ट्रीय भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह शुक्रवार सुबह सुर्खियां बन गए जिसकी वजह यह थी कि जब वह शाहाबाद मारकंडा अपने निवास स्थली से चंडीगढ़ जीटी रोड से जा रहे थे तब रास्ते में एक ऑटो और कार कि भीषण टक्कर के कारण बड़ा हादसा हो गया और और इसी बीच जब संदीप सिंह का काफिला चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था तो हादसा देख संदीप सिंह ने अपना काफिला रुकवा हादसे से ग्रसित पालते हुए ऑटो और कार पर अपने साथ मौजूदा कमांडो व् अधिकारीयों को मदद के लिए मोर्चा संभालने के निर्देश दे दिए और खुद भी दबे घायलों को निकालने में जुट गए जिसके बाद एम्बुलेंस को तत्काल बुलाकर घायलों को इलाज़ के लिए भेजा गया सबसे बड़ी बात यह देखने को मिली है मंत्री संदीप सिंह ने इसकी सुचना स्वयं फेसबुक पर पोस्ट डालकर दी इस पोस्ट में उनकी तरफ से एक भावुक सन्देश जनता के लिए ताकि आम लोग भी ऐसे किसी पीड़ित की मदद के लिए आगे आएं हम यह उनका भावुक सन्देश नीचे दिखा रहे हैं
संदीप सिंह का जनता को यह सन्देश
आप सभी से मेरी विनम्र प्रार्थना है कि यदि सड़क पर कोई भी दुर्घटना पीड़ित मिले तो उसकी मदद जरूर करें ।आज सुबह जैसे ही घर से निकला तो रास्ते से गुजरते समय अंबाला के पास अचानक सब्जी से भरा ऑटो और इनोवा गाड़ी आपस में टकरा गए। तुरंत काफिला रोककर अपने स्टाफ की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इनके लिए एंबुलेंस एवं प्राथमिक उपचार की अंबाला में व्यवस्था की। परमात्मा का शुक्र है कि सभी की जान बच गई।
वीडियो में देखें मंत्री संदीप सिंह किस तरह घायलों की मदद कर रहे हैं